Galaxy S23 Series 200MP Camera: सैमसंग का अगला फ्लैगशिप गैलेक्सी S23 सीरीज (Galaxy S23 Series) अभी भी लॉन्च होने में कई महीने दूर है, लेकिन उससे पहले ही कई कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये यह एक बहुत ही पावरफुल कैमरा के साथ आ सकता है. ऐसे संकेत हैं कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 200MP स्मार्टफोन कैमरा (200MP Smartphone Camera) बना रहा है. नए कैमरे को अब तक के टॉप ग्रेड के स्मार्टफोन कैमरे के रूप में पब्लिसाइज किया जा रहा है. माना जा रहा है कि नया 200MP का कैमरा Samsung Galaxy S23 Ultra में से शुरू होगा.


Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP का कैमरा:


कहा जा रहा है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का 200MP कैमरे का प्रोडक्शन लास्ट स्टेज में है. टेक दिग्गज और सैमसंग इलेक्ट्रो-मैकेनिक्स की मोबाइल ब्रांच भी स्मार्टफोन कैमरा मॉड्यूल में कुछ कॉम्पोनेंट को विकसित कर रही है. बताया जाता है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और सैमसंग इलेक्ट्रो-मैकेनिक्स के बीच साझेदारी बहुत उपयोगी रही है.


200MP इमेज सेंसर गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का मेन कैमरा होगा?


सैमसंग की ड्यूल पार्ट्स ऑफ मेन्युफैक्चरिंग स्ट्रैटजी में सैमसंग इलेक्ट्रो-मैकेनिक्स का 70% हिस्सा होगा जबकि 30% सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स से आएगा. ऐसे संकेत हैं कि सैमसंग ने पहले ही अपने मेन पार्टनर्स के साथ नए 200MP स्मार्टफोन कैमरे के की-स्पेसिफिकेशन्स को शेयर कर दिया है. नए 200MP इमेज सेंसर को गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का मेन कैमरा बताया गया है.


Samsung Galaxy S23 Ultra का डिस्प्ले:


रिपोर्ट बताती हैं कि गैलेक्सी एस3 सीरीज (S23 Series) के स्मार्टफोन LTPO डिस्प्ले वाले होंगे, जिसमें डायनेमिक स्क्रीन रिफ्रेश रेट 10Hz से 120Hz भी मिलेगा. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर और सैमसंग के अपने Exynos फ्लैगशिप चिपसेट से ये स्मार्टफोन ऑपरेट होगा.


नया 200MP सेंसर 108MP पर गैलेक्सी S22 अल्ट्रा से लगभग दोगुना है. गैलेक्सी S20 और S21 लाइनअप में भी 108MP कैमरे थे. 200MP के कैमरे से परफॉर्मेंस, मैमोरी, लेंस और अन्य जरूरी कॉम्पोनेंट में सुधार होगा. ये सुधार गैलेक्सी S23 को Apple iPhone 14 से अलग करने में मदद कर सकते हैं. 200MP सैमसंग कैमरा की बारीक ऑप्टिक्स और क्या इसे अन्य ओईएम को बेचा जा सकता है, यह अभी साफ नहीं है.