Redmi Note 10S New Price: रेडमी जहां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन (Smartphone) को लगातार लॉन्च कर रहा है वहीं ब्रांड अपने पुराने स्मार्ट फोन की कीमत में कटौती कर रहा है. हाल ही में रेडमी ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन रेडमी नोट 10एस (Redmi Note 10S) की कीमत को कम करने का फैसला किया है. जबरदस्त कैमरा और शानदार फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन अब 2000 रुपये सस्ता हो गया है. इस स्मार्टफोन में धांसू 64MP का कैमरा मिलता है और स्ट्रॉन्ग बैटरी बैकअप भी है. रेडमी नोट 10एस को पिछले साल सितंबर में भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था. लॉन्च के दौरान इसकी कीमत 14,999 रखी गई थी. अब कटौती के बाद फोन को और कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आप इस मौके का फायदे कैसे उठा सकते हैं यहां जानें. 


अब कितने में मिलेगा रेडमी नोट 10एस?


रेडमी का ये स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है. इसकी कीमत कम होने के बाद स्मार्टफोन 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत अब 12,999 रुपये हो गई है, वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट अब 14,999 रुपये की कीमत मिल रहा है. इसके हाई-एंड 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 16,499 रुपये आ गई है. आप नई और कम कीमत पर स्मार्टफोन को Amazon.in और Mi.com स्टोर से खरीद सकते हैं.


रेडमी नोट 10एस पर डिस्काउंट ऑफर


आपके लिए इस स्मार्टफोन को अपना बनाने का एक और एडवांटेज मिल रहा है. रेडमी नोट 10एस को खरीदने पर आपको 500 रुपये का अमेजन कूपन भी दिया जा रहा है, जिस वजह से इसकी कीमत और भी कम हो जाती है. एक और अच्छी बात है कि एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से फोन पर Mi.com के जरिए 1,750 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल रहा है.


Redmi Note 10S में क्या है खास? फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:


रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 2400×1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के लिए सपोर्ट भी मिलता है. रेडमी के इस फोन के नए मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 चिपसेट से ऑपरेट होता है. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की बड़ी और धांसू बैटरी बैकअप भी है. सबसे मेन कैमरा की बात करें तो फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8-MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-MP का मैक्रो लेंस और 2-MP का डेप्थ सेंसर भी मिलता है. आपको बता दें फोन में सेल्फी कैमरा में 13MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.