Nothing Phone 1 Vs OnePlus 10R 5G: Nothing ने अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 हाल ही में पेश किया है. इसमें 6.55 इंच OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC दिया गया है. इसमें 50 mp डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है. मिड रेंज में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन OnePlus 10R 5G के मुकाबले में हैं, जो इसी प्राइस सेग्मेंट का स्मार्टफोन हैं. दोनो ही फोन्स में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. हालांकि भीतर से इनमें कुछ अंतर देखने को मिलता है. नथिंग फोन में क्वालकॉम प्रोसेसर है जबकि OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन्स में MediaTek चिपसेट मिलता है. यहां हम नथिंग फोन 1 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की तुलना OnePlus 10R 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस से कर रहे हैं.


Nothing Phone 1 Vs OnePlus 10R 5G: डिस्प्ले



  • Nothing Phone 1 में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है. यह फोन HDR10+ को सपोर्ट करता है और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ आता है.

  • OnePlus 10R 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080x2,412 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz टच रेस्पोन्सिव रेट के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी मिलती है. 


Nothing Phone 1 Vs OnePlus 10R 5G: प्रोसेसर



  • नथिंग फोन 1 में Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC दिया गया है.

  • OnePlus 10R 5G में MediaTek Dimensity 8100-Max SoC मिलता है, जो 12GB LPDDR5 RAM के साथ पेअर है.


Nothing Phone 1 Vs OnePlus 10R 5G: कैमरा



  • Nothing Phone 1 में 50 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं. प्राइमरी सेंसर में ƒ/1.88 अपर्चर लेंस है, जो कि OIS तथा EIS सपोर्ट से लैस है. जबकि सेकेंडरी सेंसर ƒ/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है. इसमें EIS सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यह 114 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एक मैक्रो मोड के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर सपोर्ट है. 

  • OnePlus 10R 5G फोटो और वीडियो के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. प्राइमरी लेंस 50 mp का सोनी IMX766 सेंसर है, जिसमें (OIS) का सपोर्ट है. दूसरा 8-मेगापिक्सल सोनी IMX355 सेंसर है, जो अल्ट्रा-वाइड f / 2.2 लेंस के साथ पेअर है. तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो शूटर है. फ्रंट की तरफ एक 16-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर है जिसमें EIS सपोर्ट वाला f/2.4 लेंस है.


Nothing Phone 1 Vs OnePlus 10R 5G: कनेक्टिविटी और ओएस


दोनो ही फोन में 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi 6 Direct, Bluetooth v5.2, NFC, GPS/A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS, और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है. दोनो ही स्मार्टफोन Android 12 आधारित ओएस पर चलते हैं.


Nothing Phone 1 Vs OnePlus 10R 5G: बैटरी


Nothing Phone 1 में 4,500mAh  बैटरी दी गई है जबकि OnePlus 10R 5G में 5,000mAh बैटरी मिलती है. Nothing Phone 1 में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जबकि OnePlus 10R 5G में 80W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है. 


Nothing Phone 1 Vs OnePlus 10R 5G: प्राइस



  • Nothing Phone 1 की 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इसका टॉप वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 38,999 रुपये में उपलब्ध है. 

  • OnePlus 10R 5G की भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है.