Nokia Style+ Coming Soon: Nokia बहुत जल्द अपना Nokia Style+ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. Nokia Style+ को लॉन्च से पहले यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. Nokia Style+ स्मार्टफोन को वेबसाइट पर मोड नंबर TA-1448 के साथ लिस्ट किया गया था.


Website पर हुई लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा रेंडर्स में डिजाइन के बारे में भी पता चला है. लिस्टिंग और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर Nokia Style+ के कुछ फीचर्स सामने आए हैं. यहां हम आपको उन फीचर्स के बारे में बता रहे है.


Nokia Style+ के संभावित फीचर्स



  • Nokia Style+ को 5G स्मार्टफोन हो सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इसे 5G स्मार्टफोन के तौर पर लिस्ट किया गया था.

  • FCC वेबसाइट से पता चलता है कि इसके साथ चार्जर भी दिया जाएगा. चार्जर की पावर रेटिंग नहीं दी हुई है. हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आ सकता है.

  • Nokia Style+ स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमे 48MP मुख्य कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर हो सकता है.

  • फ्रंट कैमरा के तौर स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा sakra

  • Nokia Style+ एंड्रॉइड 12 पर आधारित हो सकता है.

  • Nokia Style+ स्मार्टफोन का माप 166.1 mm ऊंचाई X 76.4 mm चौड़ाई हो सकती है.


जानकारी के लिए बता दें कि Nokia Style+ ने इसी मॉडल नंबर के साथ चाइना क्वालिटी सर्टिफिकेशन (CQC) और वाईफाई अलायंस वेबसाइटों पर भी स्मार्टफोन को लिस्ट किया था. वाईफाई एलायंस लिस्टिंग ने शुरू में स्मार्टफोन के मॉनीकर का खुलासा भी किया था. वाईफाई एलायंस की लिस्टिंग से स्मार्टफोन के एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की पुष्टि होती है.


Digital Fraud : बिजली कटने के नाम पर मिलने वाले इस मैसेज से हो जाएं सावधान, यहां जाने बचने के तरीके