Nokia X21 5G Smartphone : नोकिया जल्द ही अपना 5G smartphone लॉन्च करने वाला है. इसका नाम Nokia X21 5G है. Nokia X21 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है. साथ ही, इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और रियर में Zeiss ऑप्टिक्स और प्योरव्यू टेक्नोलॉजी के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. Nokia X21 5G में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.  NIopt70 ने हाल ही में ट्विटर पर  Nokia X21 5G के कथित स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया है. हालांकि यह केवल अनुमान है. लीक रेंडर में स्मार्टफोन का रियर पैनल काले कलर में है, जिसमें ऊपर बाईं ओर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें बीच में Nokia ब्रांडिंग है.


Nokia X21 5G के फीचर्स



  • Nokia X21 5G में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है. 

  • Nokia X21 5G स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया जा सकता है.

  • संभावना है कि Nokia X21 5G में दो वेरिएंट मिल सकते हैं, जिसमें एक 6GB RAM के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल और एक 8GB RAM के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल हो सकता है. 

  • Nokia X21 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ Snapdragon 695 SoC  पर बेस्ड होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि यह केवल अनुमान है.


नोट : Nokia X21 5G स्मार्टफोन में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. ऊपर बताई गई जानकारी भी अनुमानित है. कंपनी ने अभी तक Nokia X21 5G स्मार्टफोन का ऐलान नहीं किया है और न इनसे जुड़ी जानकारी दी है.


iQOO U5e : लेटेस्ट फीचर्स के साथ iQOO ने लॉन्च किया iQOO U5e, कीमत जान हैरान हो जाओगे


Audi-Nunam Patnership : Audi और Nunam पुरानी EV बैटरी से भारत में बनाएंगे इलेक्ट्रिक रिक्शा