Apple iOS 16 : आज एप्पल का iOS 16 अपडेट जारी होने वाला है, इसकी इंफॉर्मेशन एप्पल ने अपने नए iPhone 14 Series के लॉन्च इवेंट 'Far Out इवेंट' में दे दी थी. इस इवेंट की चर्चा हर तरफ थी और यह काफी बड़ा इवेंट था, जिसमे आइफोन 14 सीरीज के साथ-साथ एप्पल वॉच और AIPIDS प्रो (2) को भी लॉन्च किया गया था. अब बात करते हैं आईओएस 16 की. यह अपडेट एप्पल iPhone 8 और इसके बाद जितने भी आइफोन मॉडल्स आए हैं सभी के लिए होगा, साथ ही साथ iPhone SE के सेकेंड और Third Generation को भी इसका अपडेट दिया जाएगा. एप्पल के नए iOS 16 के अपडेट के साथ यूजर्स को और भी काफी टॉप फीचर्स मिलेंगे जैसे New Lock Screen, Focus Mode और Privacy.


iOS 16 का 'फोकस मोड' फीचर


फोकस मोड को Lock Screen के साथ एड कर दिया गया है, इससे यूजर्स को काफी आसानी हो गई है कि अब वे फोकस मोड को लॉकस्क्रीन होने पर भी Active कर पाएंगे. अगर यूजर्स को फोकस मोड से बाहर आना हो तो एक क्लिक में बाहर आ सकते हैं. फोकस मोड के साथ Special Wallpaper और Widget लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है. फोकस मोड में Account, Tab, Apps और Email आदि को फिल्टर करने के लिए भी ऑप्शन उपलब्ध है. इस फीचर को सबसे पहले iOS 15 के अपडेट के साथ लॉन्च किया गया था. 


iOS 16 का 'सेफ्टी चेक' फीचर


एप्पल ने iOS 16 के अपडेट में सेफ्टी चेक फीचर जोड़ा है, जिसके द्वारा आप अपनी प्राइवेसी को रीसेट कर पाएंगे और इसी के साथ यह फीचर लोकेशन शेयर को भी पोज कर देता है. यह फीचर मैसेजेस को भी सेफ रखता है. जो लोग अपने पार्टनर से कुछ भी शेयर नहीं करना चाहते हैं या अपने फोन के डेटा को प्राइवेट रखना चाहते हैं, उनके लिए यह फीचर बड़े काम का है.


ios 16 का 'आईमैसेज का एडिट' फीचर


इस अपडेट के द्वारा आइफोन के मैसेंजर एप आईमैसेज के लिए एडिट का फीचर दिया जाए है. अब आप अपने आइफोन से किसी को भी भेजे गए Text Message को एडिट कर पाएंगे. यहां तक कि एडिट से अलग आप किसी मैसेज को रिकॉल करने में भी सक्षम होंगे. साथ ही आप यूजर्स द्वारा किए गए किसी मैसेज को अनरीड मार्क ही कर पाएंगे.


iOS 16 अपडेट इन डिवाइसेज को मिलेगा


iOS 16 का अपडेट आइफोन 8 और उसके बाद जितने भी मॉडल्स आए हैं सबको मिलेगा. इस तरह iOS Update मिलने वाले डिवाइसेज की लिस्ट इस प्रकार है.



  • iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max 

  • iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max

  • iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max

  • iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max 

  • iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X

  • iPhone 8, iPhone 8 Plus

  • iPhone SE 2, iPhone SE 3


ये भी पढ़ें-


Social Media Influencers और Celebrities हो जाएं सावधान, नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, 10 लाख तक का जुर्माना तय


Realme Narzo 50i Prime: 13 सितंबर भारत में लॉन्च होगा रियलमी नारजो 50आई प्राइम, देखें फुल स्पेसिफिकेशन