फिलहाल ये एक कॉन्सेप्ट फोन है. Honor V Purse बाजर में आएगा या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है. Honor V Purse में डिस्प्ले को खोलने के लिए एक छोटा बटन है. अनक्लिप करने के बाद आप फोन को खोल सकते हैं. ऑनर का कहना है कि फोल्ड होने पर डिवाइस 9 मिमी से कम मोटा है. इसके अलावा कंपनी ने इवेंट में Honor Magic V2 स्मार्टफोन को भी दिखाया जो चीन में लॉन्च किया गया लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल इस फोन को ग्लोबली लॉन्च कर सकती है. 


हॉनर के कॉन्सेप्ट फोन की तस्वीरें टिप्सटर अभिषेक यादव ने शेयर की हैं. आपकी सुविधा के लिए  उन्हें हम यहां जोड़ रहे हैं.




4 सितंबर को लॉन्च होगा ये फोन 


रियल मी 4 सितंबर को भारत में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. फ्लिपकार्ट पर रियल मी ने Realme C51 को लिस्ट कर दिया है. स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन पर ग्राहकों को 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी कंपनी देगी.  


कंपनी ने वादा किया है कि ये फोन महज 28 मिनट में 0 से 50% चार्ज हो जाएगा. 


यह भी पढें:


Threads में X(ट्विटर) की तरह मिलने वाला है ये ऑप्शन, अब टॉपिक सर्च करना हो जाएगा आसान