Indore Boy Rewarded 65 Crore by Google : भारत का एक और इंजीनियर इन दिनों खूब सुर्खियों में है. सुर्खी की वजह उसे गूगल (Google) से 65 करोड़ रुपये का इनाम मिलना है. इनाम की वजह और रोमांचित करने वाली है. दरअसल, इंदौर के टेक्निकल एक्सपर्ट अमन पांडे (Aman Pandey) ने गूगल के एंड्रॉयड में 232 खामियां निकालीं, जिसके बाद उन्हें यह इनाम दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, अमन पांडे साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर और Bugsmirror के फाउंडर और CEO हैं. वह 2019 से गूगल की कमियों को तलाश रहे हैं और उन्हं रिपोर्ट कर रहे हैं. वह अब तक 280 से ज्यादा वैलिड कमियों की पहचान कर चुके हैं. गूगल ने अमन पांडे को पिछले साल यानी 2021 में अपने वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत टॉप रिसर्चर (Top Researcher) घोषित करते हुए 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है. उन्होंने 2021 में एंड्रॉयड (Android) में 232 कमियां निकाली थीं.
कौन हैं अमन पांडे
अमन पांडे इंदौर (Indore) के रहने वाले हैं. उन्होंने NIT भोपाल (Bhopal) से बीटेक में ग्रेजुएशन की थी. वह मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, Java, सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट को डेवलप करने में एक्सपर्ट हैं. वह करीब 4 साल से सिक्योरिटी रिसर्च पर काम कर रहे हैं. उन्होंने लोगों को साइबर खतरों से सुरक्षित करने के मकसद से Bugsmirror नाम की कंपनी की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone पर डिफॉल्ट ब्राउजर कैसे बदलें, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस