Foldable Phone की मांग में भले थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन इसने कंपनियों को नई लॉन्चिंग से रोका नहीं है. इस साल Google और Samsung समेत कई कंपनियां नए फोल्डेबल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. इस साल लॉन्च होने वालों में अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन भी शामिल है. आइये एक नजर डालते हैं कि 2025 में कौन-कौन से फोल्डेबल फोन लॉन्च होने के लिए तैयार है.

Continues below advertisement

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7

फोल्डेबल फोन मार्केट में सैमसंग सबसे बड़ी कंपनी है. इस साल कंपनी Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. Galaxy Z Fold 7 में 8 इंच फोल्डेबल इन स्क्रीन और 6.5 इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है. इससे S पेन सपोर्ट को हटाया जा सकता है. Galaxy Z Flip 7 की बात करें तो इसमें 6.85 की इनर और 4 इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है. 

Continues below advertisement

Google Pixel 10 Pro Fold

गूगल इस फोन को सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इसमें टेन्सर G5 चिपसेट, 16GB RAM के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. इसमें 48MP मेन लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके बारे में अभी तक बाकी जानकारी सामने नहीं आई है.

Oppo Find N5

ओप्पो इस साल Find N5 लॉन्च करेगी, जो दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन हो सकता है. अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 3.7mm रहेगी. टाइटैनियम बॉडी के साथ आने वाले इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी मिल सकती है. 

Xiaomi Mix Flip 2

मिक्स फ्लिप की सफलता को भुनाते हुए कंपनी यह फोन लॉन्च कर सकती है. इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 5,600mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. यह फोन 6.85 इंच के LTPO OLED डिस्प्ले और 4 इंच की कवर स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें दमदार कैमरा सेटअप मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Vivo X Fold 4

यह फोन 6,500mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है. इसे Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस किया जाएगा. कंपनी इसका वजन और मोटाई कम रखने पर काम कर रही है. लीक्स के अनुसार, इसमें डुअल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैन, IPX8 वाटर रजिस्टेंस और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

"इतना खराब है कि...", Paytm सीईओ को नहीं पसंद आया iPhone 16, इस वजह से हुए परेशान