इन दिनों भारत में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मूवी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. जो मल्टीप्लेक्स में इस मूवी को नहीं देख पा रहे हैं, वे इसे मोबाइल और लैपटॉप तक पर देखने के तैयार हैं. इसके लिए पाइरेटेड मूवी के लिंक तलाश जा रहे हैं. वहीं इस क्रेज को देखते हुए साइबर क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो गए हैं. वह लोगों को इस मूवी का लिंक भेजने का झांसा देकर ठग रहे हैं. कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी हो चुकी है. हाल ही में नोएडा पुलिस ने इसे लेकर लोगों को अलर्ट भी किया है.


लिंक से हैक हो जाएगा फोन


पुलिस के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोगों के पास व्हाट्सऐप पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें एक लिंक होता है. मैसेज में दावा किया जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करके आप फ्री में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देख सकते हैं. हो सकता है कि कुछ लिंक में फिल्म भी हो, लेकिन इस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है. इसके बाद ठग अपने हिसाब से उसे ऑपरेट कर आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं. नोएडा पुलिस के अडिशनल डिप्टी कमिश्नर रणविजय सिंह ने एक ट्वीट कर बताया है कि इस फिल्म का लिंक भेजकर फोन में मैलवेयर भेजकर ठग आपको चपत लगा सकते हैं.


इन बातों का रखें ध्यान


अगर आपके पास भी इस तरह का लिकं आता है या आप लिंक पर गलती से क्लिक कर देते हैं तो भी आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है. इससे आप बड़ी ठगी से बच सकते हैं. नीचे हम बता रहे हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.



  • सबसे पहली बात ये है कि इस फिल्म को लेकर कोई भी लिंक आए तो उस पर क्लिक करने से बचें. फिल्म को हॉल या मल्टीप्लेक्स पर जाकर ही देखें.

  • लिंक मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को या साइबर सेल को भी दें.

  • इस तरह के मामलों की जानकारी जितना हो सके अपने दोस्तों और परिचितों को भी दें ताकि वे भी ठगी के शिकार न हों.

  • फोन में मौजूद यूपीआई ऐप या बैंकिंग ऐप को सिक्योर रखें. मजबूत पासवर्ड लगाकर रखें.

  • अगर ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो फौरन 1930 या 155260 नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना दें.

  • अगर आप जल्दी सूचना देंगे तो हो सकता है कि पुलिस आपके पैसे को यानी जो ट्रांजेक्शन ठगों ने की है उसे होल्ड करा दें.

  • अगर आपने गलती से ऐसे किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर दिया है और आपको फोन के वर्किंग में किसी तरह की दिक्कत नजर आए तो फौरन फोन को फॉर्मेट कर दें.


ये भी पढ़ें


अगर फेसबुक में नहीं ऑन की है ये सेटिंग तो बंद हो जाएगा आपका उकाउंट, इस तरह कर सकते हैं एक्टिवेट


व्हाट्सऐप पर आने वाली फेक न्यूज को पहचानना है बेहद आसान, बस फॉलो करें ये तरीका