iPhone New Features : अक्सर ऐसा होता है कि जब हम मेट्रो, बस या दूसरे पब्लिक प्लेस पर अपना फोन यूज करते हैं, तो हमारी स्क्रीन पर अगल-बगल वाले ताक-झांक करते रहते हैं. ऐसी स्थिति में हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. पर Apple यूजर्स के लिए जल्द इस समस्या का समाधान हो सकता है. दरअसल Apple ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जो दूसरे लोगों को आपकी स्क्रीन पर कंटेंट देखने से रोकेगा. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा फीचर और कैसे करेगा काम.


ये है खास फीचर    


रिपोर्ट के अनुसार, Apple जिस खास फीचर पर काम कर रहा है उसका नाम Privacy Eyewear है. इसके लिए उसने United States Patent And Trademark Office (USPTO)  में एक ऐप्लिकेशन फाइल की है. यहीं से इस बात का खुलासा हुआ है. इस टेक्नोलॉजी के तहत Apple ऐसे चश्मे पर काम कर रहा है, जिसे पहनकर ही आईफोन का कंटेंट दिखेगा. यानी आपके अगल-बगल वाले आपके फोन स्क्रीन का कंटेंट नहीं देख पाएंगे.


ऐसे करेगा काम


जानकारी के अनुसार, iPhone से चश्मे पर एक स्टैंडर्ड ग्राफिकल आउटपुट जाएगा. इससे फोन के स्क्रीन पर होने वाली किसी भी गतिविधि को तभी देख सकते हैं जब आप वह चश्मा लगाएंगे. इसमें कैलिब्रेशन ग्राफिक्स ऑप्शन भी होगा जिससे फोन स्क्रीन को ब्लर भी किया जा सकेगा.


कुछ और फीचर्स पर भी हो रहा है काम


पेटेंट के लिए दी गई ऐप्लिकेशन से पता चला है कि कंपनी Privacy Eyewear के अलावा फेस आईडी फीचर पर भी काम कर रही है. यही नहीं Apple एक और खास टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. इसके तहत आईफोन दूसरे यूजर्स को उनके हेयर स्टाइल, दाढ़ी-मूछ, चश्मे व अन्य चीजों के अंतर से पहचान लेगा. हालांकि ये सभी फीचर्स टेस्टिंग के बाद iPhone 13 में मिलेंगे या नहीं इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है. हो सकता है कि इन फीचर्स के लिए लोगों को आईफोन के नए वर्जन का इंतजार करना पड़े.


ये भी पढ़ें


Cheapest Air Purifier: साफ हवा के लिए बाजार में 10 हजार से कम दाम के ये हैं शानदार एयर प्यूरिफायर


New 5G SmartPhone Launch: इंडिया में इस महीने लॉन्च हो सकता है Xiaomi का यह धांसू फोन, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा