iPhone 15 Launch: आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो बेसब्री से iPhone 15 खरीदने का इंतजार कर रहे होंगे. अगर आप iPhone 15 सीरीज को खरीदने का मन बना चुके हैं हम आपको इसकी सेल डेट बताने वाले है. वैसे आधिकारिक तौर पर कंपनी ने अभी कोई जानकारी शेयर नहीं है लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि भारत में इनकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी. आप iPhone 15 सीरीज को अमेजन, एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट और एप्पल स्टोर से खरीद पाएंगे. इस साल ही कंपनी ने अपने 2 नए आधिकारिक स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले हैं. भारत में iPhone 15 सीरीज की शुरुआत 79,900 रुपये से हो सकती है.


इस बार iPhone 15 pro और Pro max में आपको 2TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. साथ ही टॉप एंड मॉडल में 6x जूमिंग की सुविधा मिलेगी. ये भी कहा जा रहा कि इस बार आप प्रो मॉडल्स को ब्लैक, सिल्वर और ग्रे कलर में खरीद पाएंगे. खैर अब से महज कुछ घंटों बाद नई सीरीज की सभी जानकारी हमारे सामने होगी. अगर आप iPhone 15 की सभी अपडेट रियल टाइम में पाना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे और सोशल मीडिया हैंडल पर नजर बनाएं रखें.



इस तरह देख पाएंगे लॉन्च इवेंट 


एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट को देखने के लिए आप कंपनी के यूट्यूब चैनल, एप्पल टीवी या आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. अगर किसी कारण से आप इस इवेंट को मिस कर देते हैं तो आप हमारे माध्यम से इसकी सभी डिटेल्स जान सकते हैं.


नोकिया ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन 


नोकिया ने बीते दिन भारत में एक सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है. इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 90hz की डिस्प्ले, Snapdragon 480+ SoC, 5000 एमएएच की बैटरी 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 12,599 रुपये है. 


यह भी पढ़ें:


Gmail ऐप में आ रहा नया फीचर, अब लैपटॉप में अकाउंट खोले बिना फोन पर हो जाएगा ये काम