Apple iPhone 13 Rate Cut: एप्पल ने Apple iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद आधिकारिक तौर पर एक साल पुराने iPhone 13 और iPhone 13 मिनी की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. भारत में अब इनकी कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी.  बुधवार को एप्पल ने Apple Far Out इवेंट में नए iPhone 14 और iPhone 14 सीरीज का ऐलान किया है. नए iPhone मॉडल की कीमतों में ज्यादा बढोत्तरी नहीं की गई है.  


अब जिन लोगों का बजट इतना नहीं है कि वो iPhone 14 खरीद सकें, उनके लिए अच्छी खबर ये है कि एप्पल ने Apple iPhone 14 की लॉन्चिंग के बाद iPhone 13, iPhone 13 मिनी, IPhone 12 और iPhone 12 मिनी की कीमतों को काफी घटा दिया है. तो ऐसे यूजर्स इन iPhone को ले सकते हैं. भारत में एक साल पुराने iPhone 13 की कीमत घटाकर 69,900 रुपये कर दी गई है. यह कीमत लॉन्च कीमत से 10,000 रुपये कम है. हालांकि कुछ थर्ड पार्टी कंपनी इस फोन को 65,000 रुपये में बेच रही हैं. 


अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर त्योहारी सीजन में iPhone 13 पर काफी छूट दी जी रही है. ग्राहकों को iPhone 13 के लॉन्च कीमत से 15,000 रुपये कम में ये फोन मिल रहा है. Apple ने भारत में iPhone 12 की कीमतों को भी घटा दिया है. IPhone 12 की कीमत अब 59,900 रुपये से शुरू होती है, जोकि पहले iPhone 12 की लॉन्च कीमत 69,900 रुपये थी. जबकि iPhone 12 मिनी को बंद कर दिया गया है. 


यहाँ देंखे भारत में आईफोन के पुराने मॉडल्स की कीमतों की पूरी लिस्ट


iPhone 13 मिनी 128GB - 64,900 रुपये
आईफोन 13 मिनी 256GB - 74,900 रुपये
आईफोन 13 मिनी 512GB - 94,900 रुपये
आईफोन 13 128 जीबी - 69,900 रुपये
आईफोन 13 256GB - 79,900 रुपये
आईफोन 13 512GB - 99,900 रुपये


ये भी पढ़ें- 


iPhone 14 से लेकर स्मार्टवॉच लॉन्चिंग तक, 10 पॉइंट में जानें कीमत, फीचर्स और आपके मतलब की बातें


Apple iPhone बेचने से पहले जरूरी डाटा हटा दें, User Privacy का रखें ख्याल, जानें स्टेप्स