अगर आप Windows 10 यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान कर दिया है कि वह अगले महीने से विंडोज 10 के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी नहीं करेगी. 14 अक्टूबर, 2025 से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 के लिए सपोर्ट बंद कर देगी. इसके बाद इस विंडोज पर चलने वाले पीसी को हर महीने फ्री सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगी. इस कारण अगर सिस्टम में कोई खामी आती है तो हैकर या साइबर अटैकर्स उसका फायदा उठा सकते हैं.

Continues below advertisement

कंपनी से की जा रही यह मांग

विंडोज 10 के लिए फ्री सपोर्ट बंद होने के कारण दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स की डिजिटल सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है. इसे देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट से सपोर्ट बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की जा रही है. अमेरिकी उपभोक्ता संगठन कंज्यूमर रिपोर्ट्स का कहना है कि कई लाख लोग ऐसे डिवाइस यूज कर रहे हैं जिन्हें विंडोज 11 पर अपग्रेड नहीं किया जा सकता. ऐसे में अगर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 का सपोर्ट खत्म करती है तो इन लोगों पर साइबर हमलों का खतरा बढ़ जाएगा. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस साल अगस्त तक पूरी दुनिया के 46 प्रतिशत से अधिक यूजर्स विंडोज 10 ही यूज कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर के सिस्टम विंडोज 11 की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं.

Continues below advertisement

यूजर्स के पास अब ये ऑप्शन

इस फैसले से प्रभावित यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ विकल्प सुझाए हैं. इनमें से पहला है पेड कवरेज. जो यूजर्स विंडोज 10 यूज करना चाहते हैं वो 30 डॉलर (लगभग 2,650 रुपये) देकर एक साल की कवरेज पा सकते हैं. इससे उन्हें अगले साल अक्टूबर तक प्रोटेक्शन मिल जाएगा. 1000 माइक्रोसॉफ्ट रिवार्ड पॉइंट रिडीम कर भी एक साल की अतिरिक्त कवरेज हासिल की जा सकती है. यूजर के पास दूसरा ऑप्शन वनड्राइव बैकअप का है. इससे उन्हें लिमिटेड कवरेज मिल सकेगी. इनके अलावा यूजर्स के पास विंडोज 11 में अपग्रेड करने का ही ऑप्शन है. 

ये भी पढ़ें-

छप्परफाड़ डिस्काउंट, अमेजन सेल में 45 हजार से भी सस्ता मिल जाएगा आईफोन 15, ऐसा मौका फिर नहीं आएगा