माइक्रोसॉफ्ट का आज एक सरप्राइज इवेंट हो रहा है. जी हां, सरप्राइज इवेंट इसलिए क्योंकि कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं दी है और कुछ स्पेशल सॉफ्टवेयर जॉइंट को इसके लिए इनवाइट किया है. इस इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ Satya Nadella एआई प्रोजेक्ट पर कुछ अपडेट देंगे साथ ही चैट जीपीटी पर एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं. यह इवेंट वॉशिंगटन स्थित Redmond हेडक्वार्टर में भारतीय समय अनुसार 11:30 बजे से शुरू हो गया है.


इवेंट में हो सकती है ये बड़ी घोषणा


जानकारी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ इस इवेंट में AI प्लान्स पर कुछ जानकारी शेयर करेंगे. साथ ही वे चैट जीपीटी को बिंग (Bing) के साथ ऐड करने की भी घोषणा कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपन एआई में 10 बिलियन डॉलर निवेश किया है. माना जा रहा है कि अब माइक्रोसॉफ्ट इसे बिंज के साथ ऐड करके लोगों को बेहतर सर्विस प्रदान करेगा और गूगल को सीधे टक्कर देगा.  


ओपन एआई के चैट जीपीटी ने सबकी नींद उड़ा कर रखी है. विशेषकर गूगल इससे खासा परेशान है. इस बीच गूगल ने भी चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए 'एआई बार्ड' की घोषणा की है. इस AI टूल को लेकर कहा जा रहा है कि ये चैट जीपीटी को टक्कर दे सकता है. फिलहाल ये टेस्टिंग स्टेज में है इसलिए ये अभी आम यूजर्स के लिए लाइव नहीं है. ये एआई टूल चैट जीपीटी के मुकाबले लोगों को फ्रेश (Fresh) और हाई क्वालिटी रिस्पांस देगा जबकि चैट जीपीटी का ज्ञान 2021 तक सीमित है. यहां फ्रेश से मतलब लेटेस्ट अपडेट से है.


इस कम्पनी ने बनाया है ChatGPT 


चैट जीपीटी को ओपन एआई ने तैयार किया है. ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली एक कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 में हुई थी. तब ये कंपनी non-profit ऑर्गेनाइजेशन थी लेकिन अब ये प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन में बदल गई है. ओपन एआई ने चैट जीपीटी का पेड प्लान भी लॉन्च कर दिया है जिसे चैट जीपीटी प्लस के नाम से कंपनी ने पेश किया है.


यह भी पढ़ें: Netflix और Amazon Prime के लिए अलग से पैसे क्यों खर्च करने, JIO के इन प्लान्स में फ्री है ये सब