नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने फैमिली सेफ्टी ऐप बनाया है. इस ऐप के जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों का स्क्रीन टाइम मैनेज कर सकेंगे. इस ऐप के बारे में मार्च में ऐलान किया गया था, वहीं अब इसे एंड्रॉइड और आईओएस के लिए भी पेश किया गया है. इस ऐप के माध्यम से पेरेंट्स ना सिर्फ बच्चों का स्क्रीन टाइन देख पाएंगे बल्कि ये देख सकेंगे कि उनके बच्चें क्या देख रहे हैं.

सेफ्टी ऐप में लोकेशन शेयरिंग फीचर के साथ-साथ फिजिकल सेफ्टी फीचर जैसे सेफ ड्राइविंग भी दिए गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि इस ऐप के जरिए ना सिर्फ पैरेंट्स बल्कि बच्चे भी अपने पेरेंट्स की एक्टिविटी देख पाएंगे. इसमें कोई भी बातचीत की हिस्सा बन सकता है. ऐप यूजर को डेटा मैनेज करने की भी अनुमति देगा.

स्क्रीन टाइम लिमिट की सेटिंग विंडोज और एक्सबॉक्स डिवाइस, स्पेसिफिक एप्स या गेम्स पर लागू होगी. कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा कि हमारे पास अभी एंड्रॉइड और आईओएस में बहुत कम यूजर्स हैं. आप ऐप में साइन अप करें और अपने एक्सपीरियंस के आधार पर फीडबैक दें. इससे प्रोडक्ट को शेप देने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें

नोकिया ने पेश किए दो बजट फोन Nokia 125, Nokia 150, Honor 9X Pro भी हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां Liquid Cooling सिस्टम के साथ Honor 9X Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत