वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के बाद मेटा 'चैनल या ब्रॉडकास्ट चैनल' को फेसबुक और मैसेंजर पर देने वाला है. आने वाले हफ्तों में आपको ये अपडेट मिलने लगेगा. इस फीचर की मदद से सेलेब्स और क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स तक कोई स्पेशल न्यूज़, फोटो, पोल क्वेश्चन या बिहाइंड द शूट, जो कुछ वह चाहे शेयर कर सकते हैं. फिलहाल फेसबुक पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, एक्टर ऋतिक रोशन समेत दूसरे सेलेब्स का चैनल बन चुका है जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं. आने वाले दिनों में अन्य सेलेब्स और यूट्यूब क्रिएटर भी अपना चैनल बना पाएंगे और आप इससे जुड़ पाएंगे. 


फेसबुक का ब्रॉडकास्ट चैनल भी ठीक वैसे ही काम करेगा जिस तरह इंस्टाग्राम चैनल काम करता है. किसी भी चैनल को ज्वाइन करने के लिए पहले आपको उस व्यक्ति के पेज को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप चैनल में जुड़ पाएंगे. 


कैसे बनाएं अपना फेसबुक चैनल?


फिलहाल ब्रॉडकास्ट चैनल कुछ ही यूजर्स के लिए लाइव किया गया है. अगर आपका पहले से फेसबुक पेज है तो आप आसानी से अपना चैनल बना पाएंगे.  अगर आपका फेसबुक पेज नहीं है तो आपके चैनल फीचर के लिए इंतजार करना होगा. किसी भी सेलेब या क्रिएटर के चैनल को ज्वाइन करने के लिए आपको उस क्रिएटर की प्रोफाइल में जाना होगा या फिर चैनल को सर्च करना होगा. चैनल के अंदर केवल क्रिएटर या एडमिन पोस्ट कर पाएंगे और फॉलोअर्स उस पोस्ट पर अपना रिएक्शन इमोजी के माध्यम से पाएंगे.


नेहा कक्कड़ और सनी लियोन से वॉट्सऐप पर जुड़िए  


अगर आप नेहा कक्कड़, सनी लियोन समेत दूसरे एक्टर से वॉट्सऐप पर जुड़ना चाहते हैं तो आप इन सेलेब्स के वॉट्सऐप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं. किसी भी चैनल को ज्वाइन करने के लिए आपको अपडेट्स कॉलम के अंदर जाकर 'फाइंड चैनल' पर क्लिक करना है. 


यह भी पढ़ें:


गूगल ने YouTube से हटाई 20 लाख वीडियो, चैनल आपका भी है तो ध्यान रखें ये बात