Instagram Update For Content Creators: इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप सभी जरूर करते होंगे. कुछ लोग इस पर क्रिएटर होंगे तो कुछ लोग इसके व्यूअर होंगे. इस बीच मेटा ने क्रिएटर्स के लिए कुछ खास फीचर ऐप पर जोड़े हैं जो आपका काफी काम आसान करने वाले हैं. अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इंस्टाग्राम पर खूब रील्स बनाता है तो ये लेख अंत तक जरुर पढ़ें क्योकि कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स एक साथ लॉन्च किए हैं.


ये सब हैं नए फीचर्स 


-मेटा की तरफ से पहला अपडेट इंस्टाग्राम पर ये है कि अब क्रिएटर्स को ट्रेंडिंग ऑडियो और हैशटैग्स के बारे में आसानी से पता लग पाएगा. साथ ही क्रिएटर ये भी देख पाएगा कि ट्रेंडिंग ऑडियो पर कितनी बार अब तक रील बनाई जा चुकी है. इसके लिए एक अलग सेक्शन कंपनी ऐप पर देगी. 




-नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम क्रिएटर्स आसानी से रील को एडिट कर पाएंगे. दरअसल, अब जब आप रील्स को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए सेलेक्ट करेंगे तो एडिट विंडो में आपको ऑडियो, स्टीकर, टेक्स्ट, सभी का ऑप्शन एक साथ मिल जाएगा और आप आसानी से वीडियो को एडिट कर पाएंगे. 




-रील्स इनसाइड को भी कंपनी ने पहले से बेहतर बनाया है और दो नए ऑप्शन इसमें जोड़े हैं. पहला टोटल वॉच टाइम और दूसरा एवरेज वॉच टाइम. अब क्रिएटर अपनी रील्स पर इन दोनों तरह के समय को देख सकता है जिससे उसे अपने कंटेंट को लेकर बेहतर समझ मिल पाएगी कि किस तरह के कंटेंट को लोग ज्यादा देख रहे हैं.




- एप के नए अपडेट में कंटेंट क्रिएटर्स को एक नए तरह का नोटिफिकेशन भी मिलेगा. दरअसल, अब जब भी कोई नया फोल्लोवर कंटेंट क्रिएटर की रील को देखकर उन्हें फॉलो करेगा तो इस बारे में क्रिएटर्स को एक अलग से नोटिफिकेशन मिलेगा कि ये फोल्लोवर रील से टर्न अप हुआ है.




-'गिफ्ट ऑन रील्स; फीचर को भी कंपनी ने एक्सपेंड किया है और अब ये ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, मैक्सिको, न्यूजीलैंड और यूके के यूजर्स के लिए लाइव हो गया है. यानी अब अगर कोई व्यक्ति कंटेंट क्रिएटर की रील पर उन्हें गिफ्ट भेजेगा तो क्रिएटर इसे देख पाएंगे और क्रिएटर द्वारा हार्ट इमोजी पर रिएक्ट करने से व्यक्ति को ये पता लग जाएगा  कि उसका गिफ्ट कंटेंट क्रिएटर ने देख लिया है. 


इंस्टाग्राम ने ये नए अपडेट ग्लोबली लॉन्च किए हैं जो धीरे-धीरे सभी को मिलने शुरू हो जाएंगे. हालांकि इनमें से कुछ फीचर कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किए हैं.


यह भी पढ़ें: Smart TV:मोबाइल फोन की कीमत पर मिल रहा वनप्लस का ये नया टीवी, फीचर टॉप क्लास