स्मार्टफोन-टैबलेट सहित अन्य डिवाइस में इस्तेमाल होने वाला चिप मैनुफैक्चरर मीडियाटेक (MediaTek) ने अपने लेटेस्ट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6100+ को लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में डाइमेंशन 6020 और 6080 लॉन्च किया था. मीडियाटेक ने अब 6000 सीरीज़ में एक नया SoC लॉन्च किया है जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ का नाम दिया गया है. गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, यह चिप डिवाइस में बैटरी की लाइफ को और ज्यादा बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएगा.


MediaTek Dimensity 6100+ का स्पेसिफिकेशन


खबर के मुताबिक, MediaTek Dimensity 6100+ लाइव डिस्प्ले हाई फ्रेम रेट, एआई कैमरा टेक्नोलॉजी, कम बिजली की खपत और विश्वसनीय सब-6 5जी कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देता है. मीडियाटेक का कहना है कि इसके स्पेसिफिकेशंस काफी शानदार हैं जो डिवाइस को और भी स्मार्ट और स्मूथ बनाएगा. अगर इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें:
2.95 गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए78 मैक्सिमम क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर सीपीयू
स्मूथ ग्राफिक्स रेंडरिंग के लिए आर्म माली-जी77 एमसी9 जीपीयू 
यह अपने 2x 14-बिट ISP के साथ 200MP सिंगल कैमरा या 3x 64MP कैमरे को सपोर्ट करता है
डाइमेंशन 6100+ SoC इमर्सिव डिस्प्ले के लिए 144Hz फुल HD+ या 90Hz क्वाड HD+ रिफ्रेश रेट ऑफर करता है
5जी सब-6, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी जैसे ब्रॉउड कनेक्टिविटी ऑप्शन उपलब्ध कराता है
स्टोरेज ऑप्शंस को देखें तो इसमें 1TB तक UFS 3.1 स्टोरेज है, और SoC 16GB LPDDR5 रैम तक सपोर्ट करता है


गेमिंग और फोटोग्राफी दमदार


MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मीडियाटेक हाइपरइंजन 5.0 गेमिंग तकनीक से लैस है. यह गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस कराएगा. इस चिप में एआई कैमरा टेक्नोलॉजी फोटो में नई जान डालने में बड़ी भूमिका निभाएगा. गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, MediaTek का यह चिप साल 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान स्मार्टफ़ोन में लगने लगेगी. यह सस्ते और मिड रेंज कैटेगरी के डिवाइस में परफॉर्मेंस को शानदार बनाएगा.