Mark Zuckerberg vs Mark Zuckerberg: अमेरिकी टेक कंपनी Meta इन दिनों एक अजीब मुश्किल में फंसी है. दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने मेटा के खिलाफ केस कर दिया है. नहीं, ये मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग नहीं है. मार्क जुकरबर्ग नाम के एक वकील ने मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. वकील का कहना है कि मेटा बार-बार उसका कमर्शियल पेज डिलीट कर रही है. कंपनी को लग रहा है कि यह वकील उसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग के नाम का इस्तेमाल कर अपना पेज बना रहा है. 

Continues below advertisement

अजीब केस से सभी हैरान

दरअसल, यह मुकदमा मार्क स्टीवन जुकरबर्ग और मार्क इलियट जुकरबर्ग के बीच का है. मार्क स्टीवन जुकरबर्ग नामक वकील ने इंडियानापॉलिस के मारियन सुपीरियर कोर्ट में मेटा के खिलाफ केस किया है. वकील का कहना है कि मेटा बार-बार उसका पेज डिलीट कर रही है. इस वजह से उसे भारी आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ उसका काम भी प्रभावित हुआ है. वकील का आरोप है कि मेटा ने पिछले 8 सालों में 5 बार उसका पेज डिलीट कर दिया है. हर बार कंपनी एक ही कारण बताती है कि वह मार्क जुकरबर्ग के नाम की नकल कर रहा है.

Continues below advertisement

विज्ञापन पर मोटा खर्च कर चुका है वकील

वकील ने बताया कि उसने अपनी लीगल सर्विस के विज्ञापन पर करीब 10 लाख रुपये लगाए हैं. मेटा उसके अकाउंट को गलत तरीके से बंद कर ही है, लेकिन इसके बावजूद विज्ञापन पर उसका पैसा लगातार खर्च होता जा रहा है. वह 2017 से इस मामले को लेकर मेटा से संपर्क कर रहा है. 

मेटा का इस पर क्या कहना है?

मेटा ने अपनी गलती मानते हुए वकील का अकाउंट रिस्टोर कर दिया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि गलती से वकील का अकाउंट सस्पेंड हो गया था और आगे से ऐसा नहीं होगा. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, वकील इससे खुश नहीं है. उसने कंपनी से आर्थिक नुकसान की भरपाई, लीगल फीस का खर्च और माफी की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

भयंकर खतरे में Android स्मार्टफोन यूजर्स, सरकार ने जारी किया हाई-रिस्क अलर्ट, ये काम नहीं किया तो हो जाएगी मुश्किल