टैबलेट मार्केट में एक नए प्रोडक्ट ने दस्तक दी है. लेनोवो (LENOVO) ने भारत में आज एम10 5जी (LENOVO M10 5G) टैबलेट लॉन्च किया. यह टैबलेट 15 जुलाई से खरीदा जा सकता है. 10.61 इंच की एलसीडी डिस्प्ले वाले इस टैबलेट को 4जीबी प्लस 128जीबी प्लस और 6जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसके डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2000x1200 पिक्सल है.


12 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकते हैं


खबर के मुताबिक, यह टैब लेनोवो (LENOVO) की आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं. लेनोवो के मुताबिक, इस टैब का वजन करीब 490 ग्राम है. बैटरी बैकअप भी इसमें काफी दमदार है. इसमें 7,700एमएएच की बैटरी लगी है. फुल चार्ज में यह 12 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकता है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, लेनोवो इंडिया के टैबलेट और स्मार्ट डिवाइसेज प्रमुख सुमति सहगल ने कहा कि अल्ट्रा-पोर्टेबल यह टैबलेट हाइब्रिड लाइफस्टाइल जीने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.


5जी के साथ हाई-स्पीड कनेक्टिविटी


कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट (LENOVO M10 5G) पीक ऑवर्स के दौरान भी 5जी के साथ हाई-स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है. इसमें स्नैपड्रैगन 695 5जी चिपसेट है. यह नया टैबलेट स्ट्रीम भी कर सकता है, यानी आप टैब से आप वीडियो कॉल कर सकते है, इसकी डाउनलोडिंग स्पीड काफी अच्छी है. इसके अलावा यह टैब कहीं भी क्लाउड पर हल्के गेमिंग की अनुमति देता है.


कितनी है कीमत


खबर के मुताबिक, यूजर्स के लिए टैब में फेस लॉक भी सुविधा दी गई है. यह टैब (LENOVO M10 5G) एक इमर्सिव रीडिंग मोड भी प्रदान करती है जो डिजिटल लाइब्रेरी से पढ़ते समय रंग और मोनोक्रोम मोड के बीच आसान स्विचिंग की परमिशन देती है. यह टैबलेट 24,999 रुपये में अमेजन इंडिया पर 15 जुलाई से खरीदा जा सकता है.