Lava Blaze 2 5G : लावा 2 नवंबर को बजट सेगमेंट में अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी के ऑफिशियल टीजर के अनुसार Lava Blaze 2 5G में 5000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट दिया जाएगा. Lava Blaze 2 5G फोन ब्लैक, लाइट ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं Lava Blaze 2 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में....


Lava Blaze 2 5G की लाइवस्ट्रीमिंग कैसे देखें


Lava Blaze 2 5G को 2 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे IST लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. इसे तीन कलर में पेश किया जाएगा. टीजर के अनुसार, यह ब्लैक, लाइट ब्लू और पर्पल कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके कैमरा के साथ एक बड़ी रिंग लाइट दी गई है जो नोटिफिकेशन्स या फिर कॉल आने पर ब्लिंक करेगी. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.


Lava Blaze 2 4G के फीचर्स


Lava Blaze 2 4G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसे ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू और ग्लास ऑरेंज शेड में उपलब्ध कराया गया है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T616 SoC से लैस है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को वर्चुअली 5 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


फोन में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


यह भी पढ़ें : 


WhatsApp पर बना सकेंगे एक्स्ट्रा प्रोफाइल, जानिए कैसे होगा इससे फायदा