Lava Agni 2S: स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा मोबाइल्स अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन का नाम Lava Agni 2S है, जिसे गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है. इसका मतलब है कि लावा अब अपने इस नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


नए फोन लॉन्च की तैयारी में लावा


गूगल प्ले कंसोल के डेटाबेस में Lava Agni 2S को स्पॉट किया गया है, जिसका मॉडल नंबर LXX505 है. आपको बता दें कि लावा ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G लॉन्च किया था, और उसका भी मॉडल नंबर LXX505 यानी सेम था. 


गूगल के डेटाबेस से इस बात की पुष्टि हुई है लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन Lava Agni 2S लावा ब्लेज कर्व 5जी स्मार्टफोन का एक रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है. इस फोन को कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है.


प्रोसेसर और रैम की हुई पुष्टि


इस फोन के रेंडर्स से पुष्टि हुई है कि Lava Agni 2S का फ्रंट डिजाइल लावा ब्लेज कर्व 5जी फोन के जैसा ही होगा. गूगल प्ले कंसोल में लिस्टेड किए गए इस फोन से पता चलता है कि इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट दिया जाएगा, जो 8GB RAM के साथ आएगा.


बहरहाल, अब देखना होगा कि लावा अपने इस फोन को कब तक लॉन्च करती है. अगर यह फोन लावा ब्लेज़ कर्व 5जी फोन का ही रीब्रांड वर्ज़न होता है, तो इसके फीचर्स भी उस फोन के जैसे ही हो सकते हैं. आइए हम आपको लावा ब्लेज़ कर्व 5जी के बारे में बताते हैं.


Lava Blaze Curve 5G में 6.67 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, Mali G68 GPU, 64MP+8MP+2MP का कैमरा सेंसर, 32MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटम्स जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होगा TECNO POVA 6 Pro, जानें डेट और देखें खूबसूरत पिक्चर्स