आप लैपटॉप अपने ऑफिस का काम निपटा रहे हैं और अचानक से कीबोर्ड काम करना बंद कर तो बड़ी दिक्कत होती है. कीबोर्ड खराब होने के बाद लैपटॉप यूज करने के काबिल नहीं रह जाता. चाहे पूरा कीबोर्ड खराब हुआ हो या किसी एक key ने काम करना बंद किया हो, लोग तुरंत सर्विस सेंटर पर जाते हैं और कीबोर्ड को जल्दी ठीक करवाने की कोशिश करते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना सर्विस सेंटर जाए भी कीबोर्ड को ठीक कर सकते हैं.

Continues below advertisement

लैपटॉप को करें रीबूट

जैसे स्मार्टफोन की छोटी गड़बड़ को स्विच ऑफ कर ऑन करने से ठीक किया जा सकता है, वैसे ही यह जुगाड़ लैपटॉप में भी काम करता है. अगर आपका कीबोर्ड डैमेज नहीं हुआ है तो आप लैपटॉप को रीबूट कर इसमें आई छोटी-मोटी गड़बड़ को ठीक कर सकते हैं. 

Continues below advertisement

बैटरी के कारण भी हो सकती है गड़बड़

कई लैपटॉप्स में बैटरी को कीबोर्ड के नीचे प्लेस किया जाता है. ऐसे में अगर बैटरी फूल जाए तो कीबोर्ड ठीक तरीके से काम नहीं कर पाते. इसे देखने के लिए बैटरी को निकाल लें. इस पर फुलावट के निशान साफ दिख जाएंगे. इसके बाद केवल चार्जर लगाकर लैपटॉप ऑन करें और कीबोर्ड यूज करके देखें. अगर यह काम कर रहा है तो इसका मतलब है कि बैटरी के कारण यह दिक्कत कर रहा था.

कीबोर्ड की सफाई है जरूरी

कई बार लैपटॉप के कीबोर्ड में गंदगी जम जाने से भी यह काम करना बंद कर सकता है. इसके लिए जरूरी है कि कीबोर्ड की नियमित तौर पर सफाई की जाए. कई बार keys के नीचे कुछ कचरा जम जाने से यह दबना बंद हो जाती है. ऐसी स्थिति में कीबोर्ड को अच्छे साफ करें.

कीबोर्ड के ड्राइवर के कारण हो सकती है समस्या

स्टार्ट मेनू ओपन करें और डिवाइस मैनेजर सर्च कर इसके कीबोर्ड सेक्शन में जाएं. यहां अगर आपको पीला निशान दिख रहा है तो यह गड़बड़ का संकेत है. इसे ठीक करने के लिए ड्राइवर को अनइंस्टॉल कर लैपटॉप को रीस्टार्ट करें. ऐसा करते ही विंडोज अपने आप ड्राइवर इंस्टॉल कर लेगा. आप चाहें तो नया ड्राइवर डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

नए साल में ग्राहकों पर दोहरी मार, फोन के रेट बढ़ने हुए शुरू, डिस्काउंट भी हो गए कम