How To buy a good 5G phone: जब से देशभर में 5G नेटवर्क रोल आउट हुआ है उसके बाद से लगातार लोग 5G फोन पर स्विच कर रहे हैं. 5G फोन में लोगों को अच्छी इंटरनेट स्पीड और बढ़िया कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. अगर आप भी अपने लिए एक नया 5G फोन जल्द खरीदने वाले हैं या खरीदने निकल रहे हैं तो उसमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. ऐसा न हो कि आप पैसे लगाकर फोन ले आए और उसमें बेसिक चीजें न हो.
5G फोन लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
ऐसा 5G फोन खरीदें जो एक से ज्यादा बैंड्स को सपोर्ट करता हो. 5G फोन में मुख्य तौर पर तीन तरह के बैंड्स पाए जाते हैं इसमें लो फ्रिकवेंसी बैंड, मिड फ्रिकवेंसी बैंड और मिली वेब फ्रिकवेंसी बैंड्स शामिल है.
कम से कम 8GB हो RAM
अगर आप चाहते हैं कि आपका 5G फोन आपको परेशान न करें और लंबे समय तक सही तरीके से काम करें तो इसके लिए कम से कम 8GB रैम वाले फोन को खरीदें. 5G फोन क्योंकि नेटवर्क को फास्ट प्रोसेस करते हैं इसलिए उन्हें ज्यादा रैम की जरूरत होती है. इसके अलावा भी हैवी ऐप्स को चलाने के लिए ज्यादा रैम का होना अनिवार्य है.
बैटरी
फोन हमारी जरूरत बन चुका है. सभी काम लगभग स्मार्टफोन के जरिए हो जाते हैं. ऐसे में अगर मोबाइल फोन की बैटरी दमदार न हो तो फिर व्यक्ति को पॉवरबैंक लेकर घूमना पड़ता है जो कई बार इरिटेटिंग लगता है. इसलिए कम से कम ऐसा 5G फोन लें जिसमें 4500 या 5000 एमएच की बैटरी मिलती हो ताकि ये लंबा चल सके.
रिफ्रेश रेट
ऐसा 5G फोन लें जिसका रिफ्रेश रेट 90hz या 120hz या 144hz हो. जितना ज्यादा रिफ्रेश रेट होगा उतने तेजी से आप चीजें को स्क्रॉल कर पाएंगे. कम रिफ्रेश रेट होने पर स्क्रीन हैंग करेगी और मोबाइल धीरे-धीरे काम करेगा.
फास्ट चार्जर खरीदें
बैटरी के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग जरूर हो. कम से कम 44 वॉट या इससे ऊपर की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले फोन बढ़िया रहते हैं. वैसे भी आजकल लोगों के पास समय की बड़ी कमी है ऐसे में अगर मोबाइल टाइम पर चार्ज न हो तो ये भी एक परेशानी रहती है.
यह भी पढ़ें: महिला के आईफोन से चोरी हुए 8 लाख, क्या आईफोन की सिक्योरिटी में भी सेंध लगा सकते हैं हैकर्स?