Apple ने iOS 15 रिलिज कर दिया है. इस बार कंपनी ने काफी नए फीचर्स अपने यूजर्स को दिए हैं. Apple यूजर्स अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर iOS 15 अपडेट कर सकते हैं. अब नॉन Apple यूजर्स भी FaceTime पर किसी भी मीटिंग में जुड़ सकते हैं. इसके लिए Apple यूजर्स को FaceTime एप को ओपन करना है. यहां आपको क्रिएट लिंक का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको शेयर का ऑप्शन मिलेगा. खास बात ये है कि इस लिंक पर क्लिक करके एंड्रॉयड यूजर्स भी जुड़ सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी Apple यूजर से नॉर्मल फेस FaceTime कॉल पर बात करते हैं तो पोटरेट मोड का ऑप्शन भी दिखाई देगा. जिससे आपके बैकग्राउंड की चीजें ब्लर हो जाएंगी.
FaceTime में हुआ है अपडेटवहीं FaceTime कॉल के दौरान आप अगर स्वाइप डाउन करते हैं तो आपको माइक मोड का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. स्टैंडर्ड, वॉइस आइसोलेशन और वाइड स्पेक्ट्रम. अगर आप वॉइस आइसोलेशन मोड को ऑन कर देते हैं तो जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं उसको सिर्फ आपकी आवाज ही सुनाई देगी यानी इस मोड के जरिए आस-पास की आवाज़ें काफी हद तक आपको कॉलिंग के दौरान डिस्टर्ब नहीं करेंगी. वहीं अगर आप वाइड स्पेक्ट्रम मोड को ऑन करेंगे तो कॉलिंग के दौरान सारी आवाज़ें सुनाई देंगी. लाइव टेक्स्ट का फीचर हुआ एडजब भी आईफोन यूजर अपना कैमरा ऑन करेंगे तो वही किसी भी टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं. इसको उदाहरण के ज़रिए समझिए. मान लीजिए किसी पोस्टर पर कुछ लिखा है अब आप कैमरा ऑन करके पोस्टर पर लेकर जाएंगे तो राइट साइड नीचे की ओर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा. यहाँ पर क्लिक करके आप पोस्टर के टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं. ये iOS 15 का सबसे बेहतरीन फीचर है. सफारी ब्राउजर के लुक में हुआ बदलावजब आप iOS 15 अपडेट करने के बाद सफारी ब्राउजर पर जाएंगे तो आपको सर्च बार का ऑप्शन ऊपर की जगह नीचे की ओर दिखाई देगा. अगर आपको सर्च बार का ऑप्शन वापस ऊपर की ओर करना है तो आप सेटिंग्स के अंदर जाकर सिंगल टैब के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे बदल सकते हैं. वहीं सफारी ब्राउजर में ही आप एक टैब से दूसरे टैब पर स्विच भी आसानी से अब कर सकते हैं. नोटिफिकेशन summary का आया फीचरजब आप अपने आईफोन की नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाएंगे तो आपको यहां अब scheduled summary का ऑप्शन दिखाई देगा.जिसकी मदद से अपनी Apps के नोटिफिकेशन का टाइम सेट कर सकते हैं. यानी जब आप काम कर रहें है और आपको नोटिफिकेशन उस टाइम पर नहीं चाहिए तो आप अपने अनुसार टाइम सेट करके नोटिफिकेशन प्राप्त सकते हैं. डू नॉट डिस्टर्ब का नाम चेंज आया फोकस फीचरस्वाइप डाउन करने के बाद आपको फोकस का फीचर नजर आएगा. फोकस के अंदर कॉफी ऑप्शन दिए गए हैं. मान लीजिए अगर आप वर्क मोड ऑन करते हैं तो आप अपने सारे नोटिफिकेशन को साइलेंट कर सकते हैं.
WhatsApp इसलिए बंद करने जा रहा अपना ये पॉपुलर फीचर, जानिए क्या रही वजह?