Power Bank : मोबाइल को चार्ज करने के लिए पावर बैंक आज के समय में एक जरूरी गैजेट हो गया है, क्योंकि मेट्रो सिटी में ज्यादातर लोग कामकाजी होते हैं और घर से ये लोग 16 घंटे तक बाहर रहते हैं. ऐसे में इन्हें स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए समय नहीं मिलता, जिसके चलते ये ट्रैवल करते हुए पावर बैंक की मदद से अपने फोन को चार्ज करते हैं.



इन सब बातों के बीच में एक बात बेहद जरूरी है, जो कि पावर बैंक की क्वालिटी है. अगर आप गलत पावर बैंक खरीद लेते हैं, तो आपका स्मार्टफोन तो चार्ज नहीं होता. साथ में आपको पैसों का नुकसान भी होता है. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए पावर बैंक खरीदने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं.


पावर बैंक की कैपेसिटी


पावर बैंक खरीदते समय इसकी क्षमता का जानना बेहद जरूरी है. टेक एक्सपर्ट सुझाव देते हैं कि अगर आपके फोन की बैटरी 5000mAh की है तो कम से काम आपको पावर बैंक 10000 mAh का खरीदना चाहिए. जिससे आप अपने फोन को कम से कम दो बार फुल चार्ज कर सकें. आपको बता दें बाजार में इस समय 15,000mAh तक बैटरी के पावर बैंक सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं


कितनी डिवाइस होंगी चार्ज 


आपको यह ध्यान देना होगा कि जो पावर बैंक आप ले रहे हैं उससे कितनी डिवाइस एक बार में चार्ज हो सकती हैं. कम से कम ऐसा पावरबैंक तो होना चाहिए जिससे आप एक बार में दो फोन को चार्ज पर लगा सकें.


वोल्टेज


 पावर वोल्टेज बेहद जरूरी है. आपने जो पावर बैंक लिया है अगर उसका आउटपुट वोल्टेज आपके फोन के बराबर नहीं है तो फोन चार्ज नहीं हो पाएगा. ऐसे में आपको फोन के समान आउटपुट वोल्टेज वाला पावर बैंक लेना होगा. बाजार में अलग-अलग वोल्टेज क्षमता के पावर बैंक मौजूद है, जिससे में से आप अपनी जरूरत का पावर बैंक चुन सकते हैं.


यह भी पढ़ें : 


iPhone 15 Price: भारत में पहली बार 2 लाख पहुंचा आईफोन का दाम, जानें कितनी है शुरुआती कीमत