YouTuber Jyoti Malhotra Net Worth: 'Travel with Jo' नाम की यूट्यूब चैनल चलाने वाली फेमस ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों मुश्किलों में फंस गई हैं. हाल ही में हरियाणा पुलिस ने उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया है. ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को कुछ गोपनीय जानकारी दी है.

33 साल की ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. उनके ट्रैवल वीडियो लोगों को बहुत पसंद आते थे. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई अलग अलग देशों के साथ पाकिस्तान की भी यात्रा की थी, जिसकी वीडियो उसी यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई है. 

ऐसे में इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि आखिर ये ज्योति मल्होत्रा है कौन और यूट्यूब या सोशल मीडिया के जरिये कितना कमा लेती थी.

क्या कहा पिता ने?

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि उनकी बेटी सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो बनाती थी. हाल ही में वो दिल्ली से हिसार आई थी और पिछले 4-5 दिनों से घर पर ही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस पहले गुरुवार को घर आई थी और ज्योति का मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट और बैंक से जुड़े दस्तावेज साथ ले गई. उन्होंने पुलिस से इन सामानों को वापस करने की मांग की है.

कितना है ज्योति का नेट वर्थ

ज्योति की यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ पर लाखों लोग जुड़ चुके थे. ट्रैवल व्लॉगिंग से उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती थी. यूट्यूब पर हर 1,000 व्यूज पर लगभग 166 से 996 रुपये तक की कमाई होती है. ऐसे में ज्योति की हर वीडियो पर औसतन 50,000 व्यूज आते थे और वो हर महीने करीब 10 वीडियो अपलोड करती थीं. ऐसे में उनकी मासिक कमाई सिर्फ यूट्यूब से 83,000 से 4.98 लाख तक हो सकती है. 

ब्रांड डील्स से भी होती थी कमाई

इसके अलावा ज्योति को कई ब्रांड्स से प्रमोशन के ऑफर भी मिलते थे. ट्रैवल व्लॉगर्स को आमतौर पर ट्रैवल गियर, होटल, एयरलाइंस और ऐप्स के लिए ब्रांड डील्स मिलती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए वह 20,000 से 50,000 तक चार्ज करती थीं. अगर हर महीने वो 2–3 ब्रांड डील्स करती हों, तो इससे भी महीने में 40,000 से 1.5 लाख की कमाई काफी आराम से हो जाती है. 

कुल मिलाकर कितनी संपत्ति हो सकती है?

अगर देखा जाए तो ज्योति हर महीने औसतन 1.5 लाख रुपये कमा रही थीं. अगर उन्होंने 3 साल तक काम किया और आधी कमाई बचा ली हो, तो उनकी कुल बचत 27 लाख तक हो सकती है. हालांकि ट्रैवल व्लॉगिंग में खर्च भी काफी होता है, जैसे सफर, कैमरा, एडिटिंग और प्रमोशन.

इस हिसाब से ज्योति की कुल संपत्ति करीब 15 लाख से 40 लाख के बीच हो सकती है, जो कि एक मिडिल क्लास डिजिटल क्रिएटर के लिए अच्छी रकम मानी जा सकती है.

जांच जारी है

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और ज्योति को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. आरोप अगर साबित होते हैं तो यह मामला उनके करियर और सोशल मीडिया पहचान के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है.