Valentines Day 2023 : वैलेंटाइन्स डे की तैयारियां जोरों -शोरों से चल रही हैं. इस प्यार भरे वीक में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर वेलेंटाइन डिस्काउंट दे रही हैं. इस सबमें टेलीकॉम कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. वीआई के बाद अब जियो भी दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान के लिए Valentine's Offer ऑफर लेकर आई है. ऑफर वाले प्लान में 349 रुपये और 899 रुपये वाला प्लान शामिल है. अगर आप वेलेंटाइंस डे (14 फरवरी 2023) से पहले अपने नंबर के लिए इनमें से कोई प्लान लेते हैं तो आपको टेलीकॉम के साथ-साथ कई अन्य खास बेनेफिट्स भी मिलेंगे. आइए डिटेल जानते हैं.
जियो का वेलेंटाइंस ऑफरजियो ने अपने 2 खास प्लान के साथ यह वेलेंटाइन ऑफर जारी किया है. वेलेंटाइन ऑफर में मिलने वाले बेनेफिट्स में 12GB फ्री डेटा, फ्लाइट पर डिस्काउंट, McDonalds का बर्गर, Ferns & Petals से शॉपिंग करने पर 150 का डिस्काउंट कूपन शामिल है. आइए दोनों प्लान और मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में सब जानते हैं. 899 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्सJio के 899 रुपये वाले प्लान में आपको 90 दिन तक की वैधता मिलती है. इसके साथ ही प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं. अब थोड़ा गणित लगाया जाए तो 90 दिन की वैधता के हिसाब से प्लान में कुल मिलाकर 225GB डेटा मिलता है.
349 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स349 रुपये वाले प्लान की वैधता 30 दिन की है. इस प्लान में भी आपको रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं.
VI का Valentine Offerवोडाफोन-आइडिया ने भी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए वैलेंटाइन डे के मौके पर ऑफर पेश किया है. यह वाली कंपनी तो अपने यूजर्स को 5000 रुपये तक का गिफ्ट वाउचर और 5GB तक एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है. इस ऑफर के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - VI का Valentine Offer, फ्री में मिलेंगे 5,000 रुपये, आपको बस ये करना है