Jio True 5G Cities: रिलायंस जियो दिल्ली के बाद गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-NCR में  5G की सर्विस शुरू कर दी है. कंपनी इससे पहले मुंबई, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर और नाथद्वारा में ट्रू 5G सर्विस शुर कर चुकी है. इस समय एयरटेल और जियो दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए तेजी से 5G सर्विस लॉन्च कर रही हैं.


ऐसे चेक करें फोन की सेटिंग्स


भारत में 5G सर्विस की शुरुआत हो चुकी है. Airtel और Reliance ने भारत के कई शहरों में 5जी सर्विस की शुरुआत कर दी है.  5जी यूज करने के लिए आपका फोन 5G वाला होना चाहिए. अगर आप एयरटेल का 5जी यूज करते हैं Airtel Thanks ऐप पर जाकर अपना फोन चेक कर सकते हैं. अगर आप जियो यूजर्स हैं तो आपको MyJio ऐप पर जाकर अपने स्मार्टफोन के बारे में चेक करना होगा. इसके अलावा दोनों ही कंपनियां, ग्राहकों को स्मार्टफोन में 5जी एनेबल होने के मैसेज भेज रही हैं. हां, बस इतना ख्याल जरूर रखें कि किसी फ्रॉड के चक्कर में न आएं और न ही किसी गलत लिंक पर क्लिक करें. दोनों ही कंपनियों की ऑफिशियल ऐप पर जाकर अगर चीजें चेज तो सेफ रहेंगे.


एयरटेल में 5G कहां-कहां है?


भारती एयरटेल ने पुणे हवाई अड्डे पर 5जी लॉन्च किया है.  एयरटेल का 5जी प्लस अब पुणे लोहेगांव एयरपोर्ट पर उपलब्ध है. इसके साथ ही पुणे हवाई अड्डा एयरटेल की 5G सेवाएं प्राप्त करने वाला महाराष्ट्र का पहला हवाई अड्डा बन चुका है. अब पुणे हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्री अपने मौजूदा डेटा प्लान पर हाई-स्पीड एयरटेल 5जी प्लस का उपयोग कर सकेंगे.  इससे पहले एयरटेल ने आठ शहरों में 5G सर्विस पेश की थी. इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी का नाम शामिल हैं. आज के समय में एयरटेल कुल 11 शहरों में  अपनी 5जी सर्विस दे रही हैं. इन 11 शहरों के नाम इस प्रकार हैं. पुणे, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पानीपत, गुरुग्राम, सिलीगुड़ी, वाराणसी और नागपुर.


यह भी पढ़ें-


HD क्वालिटी में म्यूजिक सुनने का मज़ा लेना है तो आधी कीमत से कम में खरीदें ये न्यू लॉन्च ईयरबड्स