Jio Premium Plans: जियो ने आज बेहद कम कीमत में जियो सिनेमा के दो प्रीमियम प्लान्स लॉन्च किए हैं. जियो के ये नए प्रीमियम प्लान्स इतने सस्ते हैं, कि इन्होंने भारत के बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को टेंशन में डाल दिया है. भारत में पिछले कुछ सालों से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. मूवी और वेब सीरीज से लेकर स्पोर्ट्स और आईपीएल तक सबकुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होता है और लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल इसलिए करते हैं, क्योंकि इसके जरिए यूज़र्स सीधा अपने मोबाइल फोन में कभी भी और कहीं भी, किसी भी चीज का कंटेंट देख सकते हैं.


भारत में सबसे सस्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म


हालांकि, इसके लिए यूज़र्स को नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम, सोनी लिव, ज़ी 5 आदि जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन खरीदा पड़ता है और उसके लिए उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इस कारण बहुत सारे भारतीय यूज़र्स खुलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन मान लीजिए कि अगर यूज़र्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए रोज सिर्फ 1 रुपये से  कम का खर्च लगे तो कैसा रहेगा.


ऐसा ही जियो ने किया है. जियो ने आज यानी 25 अप्रैल को दो सस्ते प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिसने बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एक नई मुसिबत खड़ी कर दी है, क्योंकि जियो का प्रीमियम प्लान इन सबके मुकाबले सबसे सस्ता है. आइए हम आपको जियो, नेटफ्लिक्स, अमेज़न और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के सबसे प्लान्स की तुलना करते हैं.


डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्लान्स


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये में मिलता है. इस प्लान की वैधता 3 महीने की होती है. इसका मतलब यूज़र्स को इस प्लान के लिए करीब 49.66 रुपये प्रति महीने खर्च करने पड़ते हैं. इस प्लान्स के जरिए यूज़र्स एक बार में सिर्फ एक ही मोबाइल स्क्रीन पर कंटेंट देख सकते हैं. 


नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान


नेटफ्लिक्स की बात करें तो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे सस्ता यानी बेसिक प्लान 149 रुपये प्रति महीने की कीमत से शुरू होता है. यह भी एक मोबाइल प्लान ही है, जिसमें यूज़र्स एक बार में सिर्फ एक मोबाइल स्क्रीन पर ही कंटेंट देख सकते हैं. इस प्लान की वैधता एक महीने की होती है.


अमेज़न प्राइम का सबसे सस्ता प्लान


अब अमेज़न प्राइम वीडियो की बात करें तो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये में मिलता है. इस प्लान के जिए यूज़र्स को एक महीने की अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलती है. इसके जरिए यूज़र्स एक ज्यादा मोबाइल या लैपटॉप में कंटेंट देख सकते हैं और अमेजन म्यूज़िक और शॉपिंग ऐप का फायदा भी उठा सकते हैं.


जियो प्रीमियम का सबसे सस्ता प्लान


अब जियो प्रीमियम के प्लान्स की बात करते हैं, जिसमें कंपनी ने आज लॉन्च किया है. जियो का पहला प्लान सिर्फ 59 रुपये प्रति महीने की रेट से शुरू होता है, लेकिन कंपनी इस प्लान पर भी 51 प्रतिशत की छूट दे रही है और इसलिए इसकी कीमत 29 रुपये प्रति महीना ही पड़ती है. इसका मतलब है कि यूज़र्स को जियो के इस प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए प्रति दिन सिर्फ 1 रुपये से भी कम कीमत खर्च करना पड़ेगा. इस प्लान के तहत यूज़र्स किसी एक डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट) में सभी कंटेंट 4K तक की वीडियो क्वालिटी में देख सकते हैं.




इसके अलावा जियो ने 149 रुपये का एक फैमिली प्लान भी लॉन्च किया है, जिसे डिस्काउंट के साथ 89 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस प्लान में 29 रुपये वाले सभी बेनिफिट्स 4 डिवाइस में मिलते हैं. लिहाजा जियो ने अगर अपने प्रीमियम प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट अच्छे कंटेंट अपलोड करने शुरू कर दिए तो ये नेटफ्लिक्स, प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 


Nothing के सबसे पहले फोन में आया AI Update, ईयरबड्स में भी मिलेगा ChatGPT सपोर्ट