JIO PHONE PRIMA 4G Price: रिलायंस जिओ के पॉकेट फ्रेंडली 4G फोन की सेल शुरू हो गई है कंपनी ने JIO PHONE PRIMA 4G को इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 में पेश किया था. इस मोबाइल फोन की कीमत कंपनी के सालाना रिचार्ज पैक से भी कम है. इस 4G फोन को विशेषकर उन लोगों के लिए लॉन्च  किया गया है जो अभी भी 2G या 3G का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फोन में ग्राहकों को वॉट्सऐप, फेसबुक, जियो सिनेमा समेत दूसरे ओटीटी ऐप्स का लाभ मिलता है.


कीमत एकदम कम 


कीमत की बात करें तो JIO PHONE PRIMA  को आप अमेजन और रिलायंस डिजिटल के आधिकारिक स्टोर से मात्र 2,599 रुपये में खरीद पाएंगे. इस फोन में आपको गूगल वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. आप यूपीआई पेमेंट भी इस 4G फोन के जरिए कर सकते हैं. 


JIO PHONE PRIMA 4G के स्पेक्स


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस 4G फोन में आपको 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है. ये पॉकेट फ्रेंडली फोन 23 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करता है जिससे आम व्यक्ति के लिए इसे चलाना काफी आसान हो जाता है. फोन में 1800 एमएएच की बैटरी मिलती है जो आराम से 1 दिन से ज्यादा चल सकती है. JIO PHONE PRIMA 4G में आपको 0.3MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है. आप स्मार्टफोन की स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 512Mb की रैम दी गई है. मल्टीटास्किंग और अच्छी स्पीड के लिए इसमें ARM कोर्टेक्स ए53 चिपसेट दिया गया है.


अगले महीने लॉन्च होगा ये फोन 


भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस फोन अगले महीने लॉन्च होगा. आईक्यू 12 दिसंबर को IQOO 12 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी. इसे आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 16MP का कैमरा दे सकती है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च होगा जो 120 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 3X ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी.    


यह भी पढ़ें:


AI से गलत वीडियो या फोटो बनाना बिगाड़ देगी जिंदगी, जानें कितनी है सजा और फाइन