जियो फोन नेक्स्ट भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार भी है. इस फोन की लॉन्चिंग का एलान 44वें एजीएम की बैठक के दौरान किया गया था. रिलायंस की ओर से यह बैठक जून महीने में आयोजित किया गया था. जियो फोन नेक्स्ट की गिनती अल्ट्रा-अफोर्डेबल 4जी स्मार्टफोन में होती है. इस फोन को रिलायंस जिओ और गूगल ने मिलकर डेवलप किया है. अगर जियोफोन नेक्स्ट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.


हालांकि, फोन के बारे में कुछ बातें लीक हुई है जिसके जरिए इस डिवाइस के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी लोगों को पता है. यह फोन के जरिए गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिल जाता है. इस फोन में वॉयस असिस्टेंट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन और ऑटोमैटिक री-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे.


हाल के दिनों में यह भी जानकारी सामने आई है कि कंपनी अपने रीटेल्स पार्टनर्स के साथ फोन की बिक्री को लेकर बातचीत कर रही है. इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह 3,499 रुपये में लोगों को उपलब्ध हो सकता है.


अल्ट्रा-अफोर्डेबल 4जी स्मार्टफोन सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा सेटअप के मार्केट में आ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि जियोफोन नेक्स्ट खासतौर पर यूजर्स के लिए 2जी से 4जी कनेक्टिविटी देगा.


Jio Phone Next ग्राहकों के लिए 2GB और 3GB रैम दो विकल्पों के साथ सामने आएगा. इसमें Android OS का इसमे इस्तेमाल किया जाएगा. इस फोन में भाषा और अनुवाद की क्षमताएं होंगी. यह फोन शानदार कैमरा और एंड्रॉइड अपडेट को सपोर्ट करेगा.


Jio Phone Next: 10 सितंबर को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या होगी कीमत?