रिलायंस जियो के बहुप्रतीक्षित 5जी स्मार्टफोन जियो फोन 5जी (Jio Phone 5G) को लेकर नया अपडेट है. जियो फोन 5जी की इमेज लीक हो गई है. चर्चा इस बात की भी है कि यह फोन इस साल दिवाली में लॉन्च हो सकती है. लीक हुए फोटो में फोन के रीयर और बैक पैनल को देखा जा सकता है. इससे पहले भी इस फोन से जुड़ी जानकारी कई बार लीक हुई हैं, लेकिन इस बार इसके मेन फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है. यह एक बजट 5जी स्मार्टफोन होगा. 


प्रोसेसर और कैमरा


रिपोर्ट के मुताबिक,  एक ट्विटर यूजर ने इस फोन की इमेज शेयर की है और उसमें लिखा है कि यह फोन इस साल दिवाली या नए साल के बीच कभी भी मार्केट में आ सकता है. यूजर ने बताया है कि फोन (Jio Phone 5G) में Unisoc 5G या MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा हो सकता है. फोन के बैक में डुअल कैमरा होगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी आप 5 मेगापिक्सल कैमरा से लेने में सक्षम होंगे.



4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी!


लीक हुई तस्वीर (Jio Phone 5G image) में पैनल में प्लास्टिक बॉडी की फील आ रही है. फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz को सपोर्ट करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी हो सकता है. बैटरी बेहद दमदार मिलेगी. कहा जा रहा है कि इसमें 5000mAh की बैटरी लगी होगी. यह एंडॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा. यूजर्स को इसमें (Jio Phone 5G) जियो के तमाम ऐप बाय डिफॉल्ट इन्स्टॉल्ड मिलेंगे.


कीमत का भी लगाया है अंदाजा


लीक इमेज को पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर ने जियो फोन 5जी (Jio Phone 5G) की कीमत को लेकर कहा है कि इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये हो सकती है. रिलायंस जियो ने जियो फोन सीरीज को आम आदमी की पहुंच सुनिश्चित करने के मकसद से लॉन्च किया था, जो अब 5जी हैंडसेट के तौर पर भी आने वाला है.


यह भी पढ़ें


Gaming Laptop: HP ने लॉन्च किए 16 इंच की बड़ी डिस्प्ले वाले 3 गेमिंग लैपटॉप, कीमत और स्पेक्स जानिए