नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने जियो फाइबर कस्टमर्स के लिए 199 और 351 रुपए के दो नए अफोर्डेबल प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. नए प्लांस में यूजर्स को डेटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.


351 वाला मंथली प्लान और 199 वाला वीकली प्लान
351 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी. अगर आपका ये डाटा समय से पहले खत्म हो जाता है तो आपकी इंटरनेट स्पीड को घटाकर 1 एमबीपीएस कर दिया जाएगा. इसमें यूडर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 351 वाले इस प्लान के लिए जीएसटी के बाद कुल 414 रुपए चुकाने होंगे.


वहीं 199 वाले प्लान में यूजर 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस कर पाएंगे. पर इसकी वैलिडिटी सिर्फ 7 दिनों की होगी.


Jio Fiber प्रीव्यू ऑफर अब नए कस्टमर्स के लिए उपलब्ध नहीं


बता दें कि रिलायंस जियो द्वारा इंट्रोडक्टरी स्कीम के तौर पर शुरु किया गया Jio Fiber प्रीव्यू ऑफर अब नए कस्टमर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. इस ऑफर को शुरुआती कस्टमर्स के लिए पेश किया गया था. इस ऑफर के तहत यूजर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. इस प्रीव्यू ऑफर को जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की कमर्शियल लॉन्चिंग से पहले पेश किया गया था. लॉन्च के बाद सर्विस के लिए राउटर के टाइप के आधार पर 4,500 रुपये या 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट रखा गया था.


सितंबर 2019 में जियो की घोषणा के आधार पर प्रीव्यू ऑफर के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को पेड प्लान्स में माइग्रेट किया जाना था. हालांकि, कंपनी द्वारा काफी सब्सक्राइबर्स को माइग्रेट किया जाना बाकी है. खबरों की मानें तो अब नए ग्राहक इस प्रीव्यू ऑफर का लाभ नहीं ले सकते हैं.


नए जियो यूजर्स 699 रुपये (ब्रोंज प्लान) की शुरुआती कीमत से जियो फाइबर का लुत्फ उठा सकते हैं फ्री प्रीव्यू ऑफर की तरह नहीं है. जुलाई 2017 में स्पॉट किए गए इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 2,500 रुपये के वन-टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट में ही इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही थी.


रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि भारत में जियोफाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग के बाद प्रीव्यू ऑफर को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा. इसलिए नए जियो कस्टमर्स के पास प्रीव्यू ऑफर खरीद पाना फिलहाल संभव नहीं है.


Jio Fiber के पास हैं ये प्लांस


प्रीव्यू ऑफर में ग्राहक को 1.1TB (FUP) डेटा के साथ 100Mbps की स्पीड मिलती थी. ये फायदे 699 रुपये वाले प्लान में नहीं मिलते हैं. फिलहाल जियो के पास ब्रोंज प्लान के अलावा 849 रुपये का सिल्वर प्लान, 1,299 रुपये का गोल्ड प्लान, 2,499 रुपये का डायमंड प्लान, 3,999 रुपये का प्लैटिनम प्लान और 8,499 रुपये का टाइटेनियम प्लान भी है. प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान लेने वाले ग्राहकों को जियो फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो मूवी सर्विसेज का भी फायदा मिलेगा.


Flipkart Big Shopping Days सेल 1 दिसंबर से, स्मार्टफोन्स सहित इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट


IIT स्टूडेंट्स को करोड़ों का पैकेज ऑफर करेंगी ये कंपनियां, शुरू होने वाली है फाइनल प्लेस्मेंट


ट्रेनों में फिर मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय, इन 25 स्टेशनों पर होगी शुरूआत