High Sspeed Internet Plan: घर से काम (Work From Home) करना है और ज्यादा डेटा की जरूरत है तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको किन प्लान्स में ज्यादा डेटा मिल रहा है. इसके अलावा आपको यह भी देखना होगा कि आपको इंटरनेट की स्पीड कैसी चाहिए. अगर आपको वीडियो कॉलिंग और दूसरे ज्यादा स्पीड डेटा वाले काम करने हैं तो स्पीड अच्छी चाहिए होगी. यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी के कौन से प्लान में आपको ज्यादा डेटा मिल रहा है .


एयरटेल के वर्क फ्रॉम होम प्लान


एयरटेल का पहला प्लान बेस प्लान है जो शॉ अकादमी और Wynk म्यूजिक की मेंबरशिप के साथ 40mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करता है. यह प्लान 499 रुपये महीने का है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Features: व्हाट्सऐप से ऐसे बदल सकते हैं अपना UPI पिन, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस


दूसरा प्लान 799 रुपये का है, इसमें 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है. इसमें भी Wynk Music और Shaw अकादमी की फ्री मेंबरशिप मिल रही है. 


तीसरा प्लान एंटरटेनमेंट ब्रॉडबैंड प्लान है जो 200mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करता है. इसमें अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट का एक्सेस भी मिलता है. इसके अलावा, यूजर्स Shaw academy और Wynk Music के सब्सक्रिप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: BSNL का जबर्दस्त ऑफर! 30 दिनों के लिए Free मिल रहा 5GB डेटा, ऐसे पाएं


रिलायंस जियो के वर्क फ्रॉम होम प्लान


रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड प्लान अलग-अलग स्पीड लिमिट इंटरनेट के साथ 399 रुपये, 699 रुपये और 999 रुपये के प्राइस टैग पर आते हैं. 399 रुपये का प्लान 30 दिनों के लिए 30mbps की स्पीड के साथ आता है, 699 रुपये में 30 दिनों के लिए 100mbps की स्पीड प्रदान करता है, और 999 रुपये की योजना 30 दिनों के लिए 150mbps की स्पीड के साथ आता है. 999 वाले प्लान में आपको एक साल का Amazon Prime बिना किसी एडिशनल कीमत के मिलता है.


ये भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाका! वापस आ गया 499 रुपये वाला प्लान, जमकर मिलेगा डेटा-कॉलिंग


Jio का एक और ब्रॉडबैंड प्लान 1499 रुपये में उपलब्ध है, जो 30 दिनों के लिए 300mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करता है. यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है. एक और मासिक प्लान की कीमत 2499 रुपये है, जो रिलायंस का सबसे महंगा प्लान है, जो 30 दिनों के लिए 500 एमबीपीएस की हाई-स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की ऑफर करता है. इसमें भी नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलता है.


बीएसएनएल वर्क फ्रॉम होम प्लान


बीएसएनएल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ 449 रुपये में ब्रॉडबैंड प्लान और 3300GB डेटा तक 30 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड देता है. जिसमें डेटा कैप खत्म होने के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस रह जाती है.


ये भी पढ़ें: 106 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी, इस प्लान के आगे Jio-Airtel सब फेल


बीएसएनएल के दूसरे ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 749 रुपये है जिसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड 100 जीबी डेटा मिलता है, आपको यप टीवी लाइव, सोनी लिव प्रीमियम, जी5 प्रीमियम, यप्प टीवी मूवीज, यप्प टीवी स्कोप, एनसीएफ चैनल और वूट सेलेक्ट के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.