Jio Cinema Premium Plan: जियो सिनेमा ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वो 25 अप्रैल से कुछ नए प्लान्स लेकर आने वाला है. लिहाजा, जियो ने आज अपने नए प्लान्स का ऐलान कर दिया है. जियो ने जियो सिनेमा के दो प्रीमियम प्लान्स पेश किए हैं. पहला प्लान का नाम प्रीमियम और दूसरे का नाम फैमिली है. आइए हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बताते हैं.


जियो सिनेमा का प्रीमियम प्लान


यह जियो सिनेमा का एक मंथली प्लान है. इस प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान पर 51% का ऑफ दिया है. इसके कारण इस प्लान की कीमत सिर्फ 29 रुपये प्रति महीना है. इस प्लान के जरिए यूज़र्स को निम्मलिखित फायदे मिलेंगे:



  • स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट को छोड़कर एड फ्री कंटेंट देखने को मिलेगा.

  • इस प्लान के तहत यूज़र्स सभी प्रीमियम कंटेंट को देख सकते हैं.

  • इस प्लान के जरिए यूज़र्स एक टाइम पर एक ही डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट को देख पाएंगे.

  • इस प्लान के जरिए यूजर्स 4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले पाएंगे.

  • इस प्लान के जरिए यूज़र्स जियो सिनेमा पर मौजूद तमाम कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं.


जियो सिनेमा का फैमिली प्लान


यह भी जियो सिनेमा का मंथली प्लान है. इस प्लान का नाम फैमिली प्लान है. इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने इस प्लान पर 40 प्रतिशत की छूट दी है, जिसके कारण इसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीना हो जाती है.




इस प्लान के साथ भी यूज़र्स ऊपर बताए गए सभी बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. ऊपर वाले प्लान और इस प्लान में सिर्फ एक अंतर है कि इसमें यूज़र्स को एक साथ 4 डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देखने का फायदा मिलता है. इस प्लान के जरिए यूज़र्स प्रीमियम प्लान के बेनिफिट्स 4 डिवाइस में एक साथ उठा सकते हैं, जबकि 29 रुपये प्लान में सिर्फ एक डिवाइस में बेनिफिट्स मिल पाएंगे.


यह भी पढ़ें:


iPhone यूजर्स के लिए Whatsapp में आया स्पेशल फीचर, अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा प्रोफाइल