Reliance Jio Best Plan : जियो (Jio) ने बेशक पिछले साल प्रीपेड रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ा दी थीं, लेकिन रिलायंस (Reliance) जियो अब भी यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान लाती रहती है ताकि उन्हें कम चार्ज में अधिक सुविधाएं मिल सकें. इसी कड़ी में कंपनी के कुछ पोस्टपेड प्लान (Jio Postpaid Plan) हैं जिनमें आपको न सिर्फ कॉलिंग (Calling) और डेटा जैसे अच्छे ऑप्शन मिलते हैं, बल्कि आपको इनमें कई मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. आइए डालते हैं नजर ऐसे ही कुछ प्लान पर.


1. 399 रुपये वाला प्लान 


जियो पोस्टपेड प्लस प्लान में यूजर्स को 75 जीबी डेटा हर महीने मिलता है. अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है तो हर 1 जीबी डेटा पर 10 रुपये लिए जाते हैं. प्लान में आपको डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसे फायदे भी मिलते हैं. सबसे खास बात ये है कि आपको इस प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर इस प्लान की कीमत की बात करें तो यह 399 रुपये का है.


2. 599 रुपये वाला प्लान


599 रुपये वाले इस प्लान में आपको 100जीबी डेटा एक महीने के लिए मिलता है. इसके अलावा 200जीबी डेटा रोलओवर भी हो जाता है. आपको इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज जैसे फीचर मिलते हैं. यह प्लान भी Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का फ्री एक्सेस देता है.


3. 999 रुपये वाला प्लान


इस पोस्टपेड प्लान में भी Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. इसके अलावा 200 जीबी डेटा प्लान में शामिल है. आप चाहें तो 500जीबी डेटा तक रोलओवर कर सकते हैं. कंपनी इसमें परिवार के सदस्यों के लिए तीन अतिरिक्त सिम भी देती है.


4. 1499 रुपये वाला प्लान


जियो के पोस्टपेड प्लान में 1499 रुपये वाला प्लान टॉप पर है. इसमें आपको 300जीबी डेटा मिलता है. जब आप तय लिमिट को पार कर जाते हैं तो 1जीबी डेटा पर 10 रुपये के हिसाब से चार्ज लिया जाता है. इसके अतिरिक्त आप इसमें 500जीबी डेटा रोलओवर कर सकते हैं. ऊपर के प्लान की तरह ही इसमें तीन अतिरिक्त सिम परिवार के सदस्यों को दिया जाता है.


ये भी पढ़ें


Fine on Facebook: अब ब्रिटेन में लगा Facebook पर 15 करोड़ पाउंड का जुर्माना, बेचनी होगी अपनी एक कंपनी भी


Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग से पहले इन बातों का रखें ध्यान, बचेगा पैसा, नहीं होगी रिटर्न की किचकिच