टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और रिलायंस जियो एक दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. जहां एक ओर जियो अपने सस्ते प्लान्स लॉन्च करके ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है तो वहीं एयरटेल भी जियो के जैसे प्लान ऑफर कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है. दोनों कंपनियों के एक ही रेट वाले आपको कई प्लान मिल जाएंगे, हालांकि इनमें ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी. आइये जानते हैं जियो और एयरटेल के 349 रुपये वाले प्लान के बारे में पूरी डिटेल और आपको कौन सा प्लान खरीदने में फायदा होगा.


Jio का 349 वाला प्लान- अगर आप जियो यूजर हैं या जियो का कोई शानदार प्लान लेना चाहते हैं तो आपको कंपनी 349 रुपये का Plan ऑफर कर रही है. इस प्लान में यूज़र्स को हर रोज 3GB डेटा मिलेगा. साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और डेली 100 SMS मिलेंगे. जियो के इस प्लान की 28 दिन की वैलिडिटी है. इस प्लान में आपको Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा. ऐसे में अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये अच्छा प्लान है.


Airtel का 349 वाला प्लान- अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको कंपनी जियो की तरह 349 में शानदार प्लान मिलेगा. इस प्लान में यूज़र्स को हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. इसके अलावा प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी. इस प्लान में आपको Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें Airtel Xstream Premium, विंक म्यूजिक की सुविधा मिलती है. इस प्लान की दूसरे फायदों में 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag की खरीदने पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है.