आजकल OTT ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान की डिमांड काफी ज्यादा है. मार्केट में आपको ऐसे कई ऑफर मिल जाएंगे जिनमें डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. आज हम आपको 800 रुपये से कम कीमत वाले जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ऐसे कई प्लान्स की डिटेल दे रहे हैं. जिनमें आपको 150GB से 200GB तक डेटा मिल रहा है. जानते हैं ऐसे बेस्ट पोस्टपेड प्लान कौन से हैं.


Jio का 799 रुपये वाला प्लान- जियो का ये काफी सस्ता और अच्छा प्लान है. इस प्लान में आपको 150GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही 200GB का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दिया जा रहा है. इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS मिलेंगे. ओटीटी ऐप्स जैसे- डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी, नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. इस ऑफर के तहत आपको दो ऐड-ऑन कनेक्शन का फायदा भी मिल रहा है.


Airtel का 749 रुपये वाला प्लान- एयरटेल 749 रुपये में बेस्ट पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रहा है. प्लान में 125GB डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ मिल रहा है. साथ आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. आपको इस पोस्टपेड प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं. साथ ही ऐमजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. प्लान में दो ऐड-ऑन कनेक्शन भी मिल रहे हैं. जिसमें एक फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शन और दूसरा डेटा ऐड-ऑन कनेक्शन भी आप ले सकते हैं.


Vodafone Idea का 699 का प्लान- अगर आपको ज्यादा डेटा वाला प्लान चाहिए तो वोडाफोन का ये सस्ता प्लान है. इसमें 150GB डेटा मिलता है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. ये प्लान सिंगल ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ ऑफर हो रहा है. इसमें ऐमजॉन प्राइम विडियो, जी5 प्रीमियम और Vi Movies & TV जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: Noise ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, एडवांस्ड फीचर्स के साथ आपकी सेहत का रखेगी ध्यान