जियो एयरटेल या आइडिया के प्रीपेड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप 300 रुपये से कम के प्लान में क्या क्या सुविधाएं पा सकते हैं. यहां बताए गए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS के अलावा दूसरी कई सुविधाएं दी जा रही हैं. 


सबसे पहले रिलायंस जियो की बात करते हैं जियो के 296 रुपये का फ्रीडम प्लान है. इसमें यूजर्स को एक साथ 25 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा दी जा रही है. एक बार हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी. इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है. इस प्लान की वैधता 30 दिन की है.


एयरटेल के 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान में एयरटेल एक्स्ट्रीम, प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, अपोलो 24|7 आदि का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इसके अलावा 265 रुपये के प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 100SMS समेत कई सुविधाएं दी जा रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.


वीआई के 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान में वीआई अनलिमिटेड हीरो, वीआई मूवीज एंड टीवी का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इसके अलावा 249 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 100SMS समेत कई सुविधाएं दी जा रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है.


यह भी पढ़ें: नेविगेशन के लिए नहीं चाहिए इंटरनेट, Offline मोड में ऐसे चलाएं Google Maps


यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह