आजकल बढ़ते इंटरनेट के इस्तेमाल को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियों की ओर से कम कीमत वाले डेटा प्लान ऑफर किए जा रहे हैं. आप अपनी जरुरत के हिसाब से एक दिन के लिए सस्ता डेटा प्लान चुन सकते हैं, या अनलिमिटेड वैलिडिटी वाला कोई सस्ता इंटरनेट प्लान भी ले सकते हैं. आज हम आपको 11 रुपए से शुरु होने वाले सबसे सस्ते 4जी डेटा वाउचर से लेकर अलग अलग कंपनियों के डेटा सस्ते डेटा वाउचर्स के बारे में बता रहे हैं आइये जानते हैं आपके लिए सबसे किफायती प्लान कौन सा है. 


रिलायंस जियो का 11 रुपए वाला 4G डेटा वाउचर


सबसे सस्ता डेटा वाउचर रिलायंस जियो का है. आप 11 रुपये में इस वाउचर को खरीद सकते हैं. जिसमें आपको 1 जीबी डेटा मिलता है. खास बात ये है कि इसमें कोई वैलिडिटी नहीं है. यह आपके मौजूदा प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी तक काम कर सकता है. 2जी डेटा वाउचर होने की वजह से इसमें वॉइस कॉल या कोई और बेनिफिट नहीं मिलता.


एयरटेल का 48 रूपए वाला 4जी डेटा वाउचर


अगर आपको एक महीने के लिए डेटा वाउचर लेना है तो एयरटेल का सबसे सस्ता 48 रुपये का डेटा वाउचर आप ले सकते हैं. इसमें 3 जीबी डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है. 3 जीबी डेटा को आप 28 दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में वॉइस कॉल या दूसरा कोई फायदा नहीं है.


वोडाफोन-आइडिया का 16 रुपए वाला 4जी डेटा वाउचर


वोडाफोन-आइडिया का 16 रुपये वाला वाउचर आप ले सकते हैं. इसमें आपको 24 घंटे की वैलिडिटी मिलती है. ये डेली डेटा आपको ऐसे वक्त में काम आ सकता है जब कभी आपका डेटा खत्म हो गया हो. आपको इसमें 1 जीबी डेटा मिलता है.


बीएसएनएल का मिनी 16 4जी डेटा वाउचर


अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं तो आप कंपनी का Mini 16 नाम वाला डेटा वाउचर ले सकते हैं. ये बीएसएनएल का सबसे सस्ता डेटा वाउचर है. इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है. कंपनी आपको 2 जीबी डेटा देती है दूसरा किसी तरह का कोई ऑफर नहीं है.