अगर आप 100 रुपए से कम का इंटरनेट रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां आपको ऐसे कई सस्ते प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं. जिनमें आपको तुरंत एक दो दिन के लिए डेटा मिल जाएगा. यानि आपको अपने अगरे दिन का डेटा क्रेडिट होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हम आपको इन तीन कंपनियों के 100 रुपए से भी कम कीमत में मिलने वाले डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं.  


Airtel- एयरटेल में आपको 100 रुपये से कम कीमत में कई डाटा वाउचर मिल जाएंगे. इसमें 48 रुपये का प्लान है आपको इस प्लान में 28 दिन के लिए 3GB डाटा मिलेगा. वहीं दूसरा डेटा प्लान सीधे 401 रुपये का है जिसमें कंपनी disney+ hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन और 30GB डेटा देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 


Jio- जियो के ऐसे 4 डेटा वाउचर है. जिसमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले डेटा वाउचर शामिल है. इन सभी प्लान की वैलिडिटी प्राइमेरी प्रीपेड प्लान के हिसाब से रहेगी. 11 रुपये वाले प्लान में आपको 800mb डेटा मिलेगा. 21 रुपये के प्लान में 2GB डेटा मिलेगा. आपको 51 रुपये के प्लान में 6GB डेटा और 101 रुपये वाले डेटा प्लान में आपको 12GB डेटा मिलेगा. 


Vodafone-idea- वोडाफोन-आइडिया  के 100 रुपए से कम वाले 3 डेटा वाउचर हैं. जिसमें 98 रुपये का डेटा प्लान है इसमें 28 दिन की वैलिडिटी और 12GB डेटा मिलता है. दूसरा प्लान 48 रुपये का है जिसमें 28 दिन के लिए 3GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 16 रुपये के डेटा वाउचर में 24 घंटे के लिए 1GB डेटा मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: पहले से ज्यादा सुरक्षित हुआ इंटरनेट का इस्तेमाल, जानिए क्या है एयरटेल सिक्योर इंटरनेट