आजकल टेलीकॉम कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार डेटा प्लान लॉन्च कर रही हैं. साथ ही आपको कम कीमत में भी ऐसे ऑफर्स दे रही हैं जिनमें आपको डेटा और कई दूसरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इस मामले में रिलायंस जियो अपने सस्ते वाउचर्स से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है. आज हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 17 ऐसे सबसे सस्ते रीचार्ज वाउचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको डेटा के साथ कई दूसरी सुविधाएं भी दे रहे हैं.


जियो का 11 रुपए का डेटा वाउचर- आपको जियो में सबसे कम कीमत वाला 11 रुपए का डेटा वाउचर मिल रहा है जिसमें 1GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी आपके प्लान के हिसाब से होगी.


जियो का 21 रुपए का डेटा वाउचर- इस वाउचर में 2GB डेटा आपके प्लान की वैलिडिटी के हिसाब से मिलेगा.


जियो का 51 रुपए का डेटा वाउचर- आपको 6GB डेटा इस वाउचर में मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के मुताबिक होगी.


जियो का 101 रुपए का डेटा वाउचर- आपको जियो के इस प्लान में 12GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी आपके प्लान के हिसाब से होगी.


जियो का 251 रुपए का डेटा वाउचर- इस प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा मिलेगा. इस वाउचर की वैलिडिटी 30 दिन की है.


जियो का 201 रुपए का डेटा वाउचर- कंपनी के 201 रुपए वाले प्लान में आपको 40GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है.


जियो का 151 रुपए का डेटा वाउचर- जियो के इस डेटा वाउचर में आपको 30GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की है.


एयरटेल का 78 रुपए वाला डेटा वाउचर- एयरटेल के इस प्लान में आपको 5GB डेटा मिलेगा, इसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के मुताबिक होगी.


एयरटेल का 248 रुपए वाला डेटा वाउचर- एयरटेल आपको 248 रुपए में 25GB डेटा का वाउचर दे रहा है. इस वाउचर की वैलिडिटी आपके प्लान के हिसाब से होगी.


एयरटेल का 48 रुपए वाला डेटा वाउचर- इस वाउचर में आपको 3GB डेटा मिलेगा, जिसे आप 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.


एयरटेल का 401 रुपए वाला डेटा वाउचर- आपको इस प्लान में 30GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.


वोडाफोन-आइडिया का 16 रुपए का डेटा वाउचर- आपको इसमें 24 घंटे के लिए 1GB डेटा दिया जाएगा.


वोडाफोन-आइडिया का 48 रुपए का डेटा वाउचर- इस प्लान में 28 दिन के लिए आपको 3GB डेटा मिलेगा.


वोडाफोन-आइडिया का 98 रुपए का डेटा वाउचर- वोडाफोन के 98 वाले प्लान में आपको 12GB डेटा मिलेगा, जिसे आप 28 दिनों में इस्तेमाल कर सकते हैं.


वोडाफोन-आइडिया का 351 रुपए का डेटा वाउचर- इस वाउचर में आपको 100GB डेटा मिलेगा. जिसकी वैलिडिटी 56 दिन की होगी.


वोडाफोन-आइडिया का 251 रुपए का डेटा वाउचर- कंपनी के इस वाउचर में यूजर्स को 50GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.


वोडाफोन-आइडिया का 355 रुपए का डेटा वाउचर- वोडाफोन आपको 355 रुपए में 50GB डेटा और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. आप इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिन तक कर सकते हैं.