साइबर क्राइम इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन साइबर अटैक से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. ये क्रिमिनल्स लाखों-करोड़ों लोगों के अकाउंट्स को हैक कर उन्हें अपना निशाना बनाते हैं. हैकर्स सिर्फ आपके बैंक अकाउंट्स को ही निशाना नहीं बनाते बल्कि आपके सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल आईडी को भी हैक कर सकते हैं. ऐसे में आपको साइबर अटैक से बचने के लिए समय-समय पर अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए. अपने अकाउंट्स के मजबूत पासवर्ड रखने की कोशिश करें, जिसे हैकर्स आसानी से हैक न कर पाएं. लेकिन फिर भी अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि कहीं आपका पासवर्ड हैक तो नहीं हुआ. कहीं हैकर्स की नज़र आपके अकाउंट पर तो नहीं है ? तो इसका पता लगाना काफी आसान है.


दरअसल जब भी हैकर्स साइबर अटैक करते हैं तो बड़ी संख्या में पासवर्ड इकठ्ठा करते हैं और समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहते हैं. इसका मतलब ये जरूरी नहीं है कि अगर हैकर्स के पास आपका पासवर्ड है, तो आपके अकाउंट में कोई दिक्कत आए, हो सकता है आने वाले समय में आपके अकाउंट को टार्गेट बनाया जाए. इसलिए बेहतर होगा कि आप ये जान लें कि आपके अकाउंट्स का पासवर्ड सेफ है या नहीं.
कुछ समय पहले गूगल की ओर से एक टूल जारी किया गया था. जिससे आप अपने पासवर्ड के लीक होने, कमजोर होने या फिर एक पासवर्ड कई अकाउंट के साथ यूज करने के बारे में पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप passwords.google.com पर जा कर अपना अकाउंट लॉग इन कर लें. अब यहां पासवर्ड चेकअप का एक ऑप्शन होगा. इस पर क्लिक करते ही गूगल आपको कुछ जानकारियां देगा.


गूगल सेव्ड पासवर्ड के बेस पर जानकारी देगा कि आपके कितने पसावर्ड कॉम्प्रोमाइज्ड हैं यानी जो डेटा लीक में लीक हो चुके हैं. इसके अलावा आपके कितने पासवर्ड दुबारा इस्तेमाल किए गए हैं और कितने पासवर्ड्स कमजोर हैं. कॉम्प्रोमाइज्ड पासवर्ड पर क्लिक करके आपके अलग अलग वेबसाइट पर लॉग इन किए गए पासवर्ड नज़र आएंगे. यहां ये पता चलेगा कि कभी न कभी डेटा लीक के दौरान लीक हो चुके हैं और हो सकता है कि भविष्य में आप इस वजह से संकट में फंस जाएं.
गूगल इस टूल में चेंज पासवर्ड का भी ऑप्शन देता है. यहां क्लिक करते ही आप उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जिसका पासवर्ड लीक हुआ है अब यहां आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं.
गूगल के अलावा haveibeenpwned.com भी ऐसी वेबसाइट है जहां आप अपने पासवर्ड के हैक होने के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां अपनी ईमेल डालनी होगी. ईमेल आईडी एंटर करते ही आपको पता लग जाएगा कि कब-कब और किस वेबसाइट से आपकी ईमेल आईडी हैक हुई है. आप ये भी पता कर सकते हैं कि किस वजह से आपकी आईडी लीक हुई है. यहां आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं. या टू स्टेप वेरिफिकेशन के बाद कोई स्ट्रॉंग पासवर्ड डाल सकते हैं.


चुनें स्ट्रॉंग पासवर्ड
पासवर्ड बनाते वक्त ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड स्ट्रॉंग हो. हाल ही में खराब पासवर्ड की टॉप-10 लिस्ट में ऐसे कमजोर पासवर्ड बताए गए जिन्हें कोई भी बड़ी आसानी से पता लगा सकता है. कमजोर पासवर्ड से हैकर्स बड़ी आसानी के आपके अकाउंट को निशाना बना सकते हैं. इसलिए पासवर्ड चुनते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें.