iPhone Price : अपने आने वाले नए मॉडल की कीमत को लेकर सुर्खियों में रहने वाला iPhone एक बार फिर से खबरों में है, लेकिन इस बार वजह नए मॉडल का दाम नहीं, बल्कि 4 साल पुराने मॉडल का प्राइस है. जी हां 2017 में लॉन्च हुआ Apple का iPhone X हाल ही में 64 लाख रुपये में बिका है, जबकि इसकी बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों इतना महंगा बिका है यह फोन.


ये है वजह


Apple अपने iPhone में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट देती है. जब कंपनी ने इस साल जब iPhone 13 को नए लुक और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया था तो उम्मीद की जा रही थी कि इसमें चार्जिंग पैटर्न बदलेगा और अब इसमें USB Type C पोर्ट की सुविधा मिलेगी. लेकिन Apple ने ऐसा नहीं किया और एक बार फिर लाइटनिंग पोर्ट ही को जारी रखा. इसके बाद एक इंजीनियर ने आईफोन में बदलाव की ठानी. Ken Pillonel नाम के इस इंजीनियर ने अपने पास मौजूद iPhone X में USB Type C पोर्ट लगा दिया. उसका प्रयोग सफल रहा और यह फोन अब USB Type C चार्जर से भी चार्ज हो रहा है.






 


बदलाव के बाद eBay पर किया अपलोड


Ken Pillonel ने इस बदलाव के बाद फोन को नीलामी के लिए 1 नवंबर 2021 को ऑनलाइन शॉपिंग साइट eBay पर अपलोड कर दिया. iMore की रिपोर्ट के अनुसार, पहले इसे कम रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बाद में इस फोन के लिए एक शख्स ने 86 हजार डॉलर की अधिकतम बोली लगाई. Ken Pillonel ने इसे अपलोड करते हुए दावा किया था कि यह फोन USB Type C चार्जर से न सिर्फ चार्ज हो सकता है बल्कि इससे डेटा ट्रांसफर भी किया जा सकता है. Ken Pillonel स्विस फेडर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रोबॉडिक के छात्र हैं.


ये भी पढ़ें


Instagram New Feature : अब इंस्टाग्राम आपसे कहेगा - मिलते हैं एक ब्रेक के बाद, कंपनी कर रही Take a Break फीचर की टेस्टिंग


Phone Charging Tips : क्या फोन चार्ज करने के दौरान आप भी करते हैं ये गलतियां, अगर हां तो फौरन करें सुधार, हो सकता है खतरनाक