iPhone Price in Pakistan: दुनियाभर में आईफोन चलाने का क्रेज बहुत ज्यादा है. भारत समेत कई ऐसे देश हैं, जहां आईफोन खूब बिकता है. इन्हीं में से एक पाकिस्तान भी है. क्या आप जानते हैं कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान में आईफोन की कीमत क्या है? पाकिस्तान में आईफोन की कहानी थोड़ी अलग है. इंडियन करेंसी और पाकिस्तानी करंसी में अंतर है और रुपया पाकिस्तानी मुद्रा के मुकाबले में ज्यादा स्ट्रांग है. इतना ही नहीं पाकिस्तान में आईफोन खरीदने पर PTA (Pakistan Telecommunication Authority) टैक्स लगाया जाता है. 


सबसे पहले एप्पल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज iPhone 15 सीरीज से शुरू करते हैं. बोल न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में iPhone 15 की शुरुआती कीमत करीब 1 लाख रुपये है, जबकि भारत में यह 70 हजार रुपये में मिल जाता है. पाकिस्तान में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 3 लाख 46 हजार 999 पाकिस्तानी रुपये है. जबकि भारत में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत करीब 70 हजार रुपये है. इसके अलावा भारत में सबसे महंगा आईफोन iPhone 15 Pro Max 1TB की कीमत 1,99,999 रुपये है. 


आईफोन 15 प्रो मैक्स की पाकिस्तान में क्या है कीमत 


पाकिस्तान में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 3 लाख 49 हजार 999 रुपये है, जो कि PTA की मंजूरी के बिना है. इस टैक्स के बाद इस फोन की कीमत 5 लाख 48 हजार 899 पाकिस्तानी रुपये से शुरू है. आईफोन 14 के प्राइस की बात करें तो यह फोन पाकिस्तान में 3 लाख 64 हजार 999 रुपये में मिलता है. पीटीए टैक्स की बात करें तो यहां आईफोन 14 पर 1 लाख 7 हजार 250 पाकिस्तानी रुपये पासपोर्ट टैक्स लगता है तो वहीं 1 लाख 30 हजार 650 रुपये CNIC पर टैक्स लगता है.


इसके अलावा आईफोन 14 प्लस पर 1 लाख 12 हजार 900 रुपये पासपोर्ट टैक्स और 1 लाख 37 हजार CNIC टैक्स लगता है.बोल न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान में iPhone 15 आने के बावजूद भी iPhone 14 सीरीज लोकप्रिय है. पाकिस्तान में यह बड़ा अंतर इसलिए भी देखने को मिलता है क्योंकि भारत की करेंसी पाकिस्तान के मुकाबले स्ट्रॉन्ग है. भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.33 रुपये के बराबर है. 


यह भी पढ़ें:-


Instagram Reels बनाने के लिए आपके फोन में कितने मेगा पिक्सल का कैमरा होना जरूरी? जानिए