हाल ही में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने वर्ल्डवाइड डेवलेपर्स कॉन्फ्रेंस 2020 का आयोजन किया था. इस आयोजन में एप्पल ने आईओएस 14 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन लॉन्च करने का ऐलान किया था. अब एप्पल ने पब्लिक वीटा वर्जन को रोल आउट कर दिया है. आईफोन यूजर्स के लिए अगले सोफ्टवेयर अपडेशन में नया वर्जन उपलब्ध रहेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं पब्लिक वीटा वर्जन क्या है? नहीं! हम बताते हैं.


दरअसल, पब्लिक वीटा वर्जन आईफोन यूजर्स को ऐसे आईफोन फीचर्स देगी, जो किसी और के पास नहीं होगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक आसान प्रक्रिया है, लेकिन इसमें बहुत-सी बाधाएं हैं. आपको ध्यान रखना है कि यह फाइनल वर्जन नहीं है और बीटा अभी टेस्टिंग फेज में चल रहा है. इसका मतलब है कि एक इसमें कई बग्स हो सकते हैं और इसकी परफॉर्मेंस अल्ट्रा-स्मूथ नहीं होगी. एप्पल इसके बारे में आपको चेतावनी देगी और यह जरूरी नहीं की आप भी पब्लिक बीटा वर्जन के टेस्टर बनें.


हालांकि, अगर इस रिस्क को उठा सकते हैं और इसका एसेसमेंट भी कर सकते हैं. तो आईओएस 14 के आने से पहले इसका यूज करना चाहते हैं, तो इन स्टेप को फॉलो करें.


ये स्टेप करें फॉलो




  • सबसे पहले अपने आईफोन का बैकअप आईक्लाउड पर लें.

  • इसके बाद अपने आईफोन पर एप्पल के बीटा वेबसाइट पर जाइए. अगर आप पहले से ही मेंबर हैं, तो साइन करें या फिर साइनअप करें.

  • एक बार साइन करने बाद, आईओएस 14 पर क्लिक करें

  • यहां आप डाउनलोड प्रोफाइल दिखेगा, इस पर क्लिक करेंगे.

  • एक बार प्रोफाइल डाउनलोड करने के बाद, सेटिंग पर जाएं और प्रोफाइल डाउनलोड पर टैप करें.

  • टैप ऑन इंस्टॉल और पासकोड एंटर करें.डॉक्यूमेंट के कंसेंट पर सहमति जताएं और इंस्टॉल पर टैप करें.

  • सॉफ्टवेयर अपडेट होगा और अब डाउनलोड पर टैप करें और इंस्टॉल करें.

  • इसके बाद आप इसका अनुभव ले सकेंगे.


1500 रुपए की कम कीमत में मिलते हैं ये बेहतरीन हेडफोन्स, जानिए आपके लिए कौन-सा है बेहतर?