iPhone Manufacturing in India: भारत में जल्द ही बड़े लेवल पर आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग हो सकती है, क्योंकि टाटा ग्रुप पेगाट्रॉन कॉर्प को अपने कंट्रोल में ले सकता है. पेगाट्रॉन भारत में एप्पल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है, जो कि यहां आईफोन बनाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप ये डील मई महीने में पूरा कर सकती है. बताया जा रहा है कि टाटा और पेगाट्रॉन के बीच बातचीत अंतिम चरण पर है. 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने यानी मई में टाटा ये डील पूरी कर सकता है. इस डील के पूरा होने के बाद टाटा ग्रूप और एप्पल के बीच रिश्ते और मजबूत हो जाएंगे. इस वक्त टाटा ग्रुप भारत में आईफोन की असेंबलिंग करता है. इस डील में तमिलनाडु में चेन्नई के पास एक आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और एक दूसरा प्लांट भी शामिल है, जिसका कंस्ट्रक्शन वर्क अभी चल रहा है.


एप्पल समेत कई कंपनियों का बढ़ रहा भरोसा


कोरोना के बाद दुनियाभर की बड़ी कंपनियों का भरोसा भारत पर बढ़ गया है. इसका फायदा भारत की इकोनॉमी को लगातार हो रहा है. कई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट चीन से भारत में शिफ्ट कर दी गई हैं. एप्पल से लेकर टेस्ला तक कई बड़ी कंपनियां लगातार भारत पर भरोसा जता रही हैं. हाल ही में ट्रेड विजन की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया है कि भारत से एप्पल के आईफोन का निर्यात 2023-24 में 12.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 6.2 अरब अमेरिकी डॉलर था. आसान भाषा में कहें तो भारत से आईफोन का एक्सपोर्ट दोगुना हो गया है.


ट्रड विजन एलएलसी ने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत अब एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चेन में बड़ी भूमिका निभा रहा है. ट्रेड विजन एलएलसी की उपाध्यक्ष मोनिका ओबेरॉय (बिक्री एवं विपणन) ने कहा कि भारत सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसी पहल ने एप्पल जैसी कंपनियों को स्थानीय विनिर्माण में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है. अमेरिकी बाजार में भारत में बने आईफोन की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है. 


यह भी पढ़ें:-


Gemini AI : म्यूज़िक लवर्स को गूगल ने दी खुशख़बरी, जानें कैसे जेमिनी बजाएगी आपके पसंदीदा गाने!