Hidden Features of IPhone: पहले थोड़ी बात इतिहास की. करीब 15 साल पहले इसी हफ्ते में ऐपल ने अपना पहला आईफोन लॉन्च किया था. इसी के साथ मोबाइल की दुनिया में एक नया बदलाव आया. अब दुनियाभर में ऐपल के आईफोन बेहद लोकप्रिय हैं. ऐपल आए दिन आईफोन में कुछ ना कुछ नए बदलाव या यूं कहिए कि नए नए फीचर्स लाती रहती है. कुछ फीचर्स तो ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यूजर्स शायद न भी जानते हो. हम यहां आपको कुछ ऐसे ही खास हिडेन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


फोटो टेक्स्ट स्कैन करना


अगर आपके पास ऐसा आईफोन है, जो iOS 15 पर काम करता है तो आपको एक ऐसा फीचर मिलता है, जिससे आप इमेज टेक्स्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको इमेज के टेक्स्ट को लंबे समय तक दबाकर रख रखना होगा. फिर कहीं और कॉपी और पेस्ट करने के लिए आप टेक्स्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं.


ईमेल छुपाना


जब हम किसी वेबसाइट पर लॉगइन करते है या यूट्यूब आदि पर कोई चैनल सब्सक्राइब करते हैं, तो हमें अपनी ईमेल आईडी डालनी पड़ती है. Apple के iCloud+ में एक ऐसा फीचर दिया गया है, जो आपको साइट से अपना ईमेल छिपाने में सहायता करता है.


Undo करना


आईफोन अपने यूजर्स को Undo करने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको टेक्स्ट फ़ील्ड में केवल तीन अंगुलियों को टैप कर होगा, फिर आसानी से undo हो जाएगा.


स्पैम कॉल को साइलेंस करना


अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हो चुके हैं, तो आईफोन आपको स्पैम कॉल्स को साइलेंस करने की सुविधा देता है.
इसके लिए आपको बस अपने आईफोन में सेटिंग ऐप को खोलना है. फिर "फ़ोन" ऑप्शंस को चुनकर "स्पैम कॉलर्स को साइलेंस कर देना है. अब आपके पास आने वाली स्पैम कॉल्स साइलेंस हो जाएंगी.


THOMSON Alpha Series : थॉमसन ने भारत में लॉन्च की अपनी अल्फा सीरीज, 9,999 रुपये है शुरुआती कीमत


Xiaomi 12 Lite 5G : 108MP कैमरा के साथ आ रहा है Xiaomi का यह 5G Smartphone, कलर लड़कियों को आ सकता है पसंद